जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने की आरोपी कार्मिकों को लेखाधिकारी कार्यालय से बाहर करने की मांग

0
17
वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय बेसिक शिक्षा में तीन करोड़ रुपए के घोटाले का मामला
वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा कार्यालय में एरियर के मद की लगभग तीन करोड़ रुपए की धनराशि के गबन के आरोपियों से अभी भी कार्यालय का काम लिया जा रहा है। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी और लेखाधिकारी को पत्र देकर ऐसे आरोपी कार्मिकों द्वारा शिक्षकों के डाटा से छेड़छाड़ की आशंका जताई है और विजय कुमार यादव को छोड़ कर अन्य सभी कार्मिकों को कार्यालय से बाहर करने की मांग की है।
वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय बेसिक शिक्षा में हुए घोटाले की जांच को लेकर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल डी एम से मिल चुका है। डी एम से भ्रष्टाचार में शामिल रहे तत्कालीन वरिष्ठ कोषाधिकारी रामेन्द्र कुमार को जांच समिति से हटाने की मांग की है, हालांकि अभी तक डी एम ने रामेंद्र कुमार को जांच समिति से नहीं हटाया है। लेखाधिकारी कार्यालय में शिक्षकों के एरियर की धनराशि के गबन को लेकर जिला अध्यक्ष अब्दुल रसीद की ओर से सोशल मीडिया पर दिया गया बयान खूब वायरल हो रहा है। विकास भवन और जिले के अन्य कार्यालयों में तैनात  कार्मिकों में भी हडकम्प का माहौल है। अब्दुल रशीद के पत्रों की मार से सभी घबराए हुए हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here