जूनियर ने सीनियर्स को दी भावभीनी विदायी

0
394

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। केएलजी पब्लिक स्कूल मंे आयोजित फेयरवेल पार्टी में कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को भावभीनी विदायी दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सभी का भरपूर मनोरंजन भी किया गया।
अंबाला रोड स्थित स्कूल में आयोजित फेयरवेल पार्टी का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक यतेंद्र कुमार गुप्ता, निदेशक नवीन गुप्ता, निर्देशिका श्रीमती सुलबा गुप्ता, प्रधानाचार्य नीरू त्यागी द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सामूहिक गीत, जूनियर्स द्वारा सीनियर्स का स्वागत, मनोरंजन, खेल, डांस, सिंगिंग दौड़ो पकड़ो, कैंबल वाईज आदि कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर गणेश वंदना की प्रस्तुतियों ने सभी आगुन्तकों का मनमोह लिया। कार्यक्रम मंें दीपक कपिल को मिस्टर फेयरवेल तथा पायल को मिस फेयरवेल चुना गया। इस अवसर पर छात्रों ने उन्हें पटका व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीमती शोभा गुप्ता, दीपक कपिल, कविता, शुभांगी, लक्ष्मी, निशा, संगीता, दीपक, संजय आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here