अक़ीदत एवं शांति के साथ अदा की गई जुमा अलविदा की नमाज़

0
28
नमाज़ में रोज़ेदारों ने हाथ बुलन्द कर मांगी अमन और भाईचारे की दुआएं
रमज़ान माह में सवंरता है किरदार, मज़बूत होता है ईमान : मौलाना शाहकार हुसैन ज़ैदी
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। तहसील के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में जुमा मस्जिद में मुकद्दस रमजान माह के आखिरी शुक्रवार को रोजेदारों व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अलविदा की नमाज अदा की। इस दौरान रोज़ेदारों ने देश में अमन व शांति के लिए अल्लाह से दुआ मांगी साथ ही नेकी और भलाई के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। जुमा अलविदा की नमाज को लेकर सुबह से ही लोगों में काफी उत्सुकता देखी गई। तहसील क्षेत्र में जुमा अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई। इस दौरान क्षेत्र की जमा मस्जिदों के बाहर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय थाना की पुलिस को प्रशासन की अधिकारी उपस्थित रहे। मुकद्दस रमजान के अंतिम शुक्रवार यानी जुमा अलविदा पर तहसील क्षेत्र की मस्जिदों में लोग नमाज अदा करके अमन शांति, भाईचारा और मुल्क और कौम की सलामती की अल्लाह से दुआएं मांगी। अलविदा की नमाज को लेकर मस्जिदों में रोज़ादारों की भारी भीड़ उमड़ी। नमाज़ को लेकर नमाजियों के लिए मस्जिदों में विशेष प्रबंध किए गए थे। नमाज को सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने मस्जिदों के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त भी किए थे।
रमजान माह के अंतिम शुक्रवार (अलविदा) की नमाज तहसील मुख्यालय स्थित सुन्नी जामा मस्जिद, ईदगाह मस्जिद, बैदौला मस्जिद, हल्लौर स्थित शिया जामा मस्जिद, कादिराबाद, टिकरिया, बयारा, बसडीलिया, बिथरिया, वासा, लटिया, हल्लौर स्थित सुन्नी मस्जिद, बेवा चौराहा स्थित मदीना सुन्नी जामा मस्जिद, बैदौला स्थित गरीब नवाज मदरसा मस्जिद, रसूलपुर और बगाहवा, औसानपुर, मिश्रौलिया तथा माली मैनहां इत्यादि स्थानों पर दोपहर एक बजे से दो बजे के बीच पेश इमाम मौलाना और धर्मगुरुओं ने नमाज़ अदा कराई। नमाज के बाद अल्लाह की बारगाह में हजारों लोग हाथ बुलंद कर क्षेत्र और देश में अमन शांति और भाईचारा बरकरार रखने और मुल्क और कौम की सलामती की दुआएं मांगी। इसी क्रम में हल्लौर स्थित जामा मस्जिद में जुमे की नमाज हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई।
जहां नमाज से पूर्व इमामं ए जुमा मौलाना शाहकार हुसैन जैदी ने उपस्थित जनों को जुमा अलविदा की अहमियत को बताया। साथ ही रमजान के बाद कुरान की रोशनी में बेहतर जिंदगी गुजराने की हिदायत दी। नमाज़ के दौरान ज़ाकिरे अहलेबैत जमाल हैदर, अज़ीम हैदर, काज़िम मेंहदी, मोतवल्ली वक़्फ़ बोर्ड शाह आलमगीर सानी नौशाद हैदर रिजवी, सेक्रेटरी अंजुमन यादगार हुसैनी जमीर हसन रिज़वी, मनव्वर रज़ा, असगर जमील, तशबीब हसन, कसीम रिज़्वी, कामियाब, काज़िम रज़ा, असगर जमील, मंज़र, नफीसुल हसन, अकबर शब्बू, पप्पू रिज़्वी, शकील, शमशाद अली, मुन्नू, अली ताहिर, मंटू, शयान, इंतेज़ार, कामयाब तसकीन, मंज़र, अहमद हैदर, शबीह हैदर आदि मौजूद रहे। वही जुमा की नमाज को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किया गया है। बृहस्पतिवार की शाम को एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित और सीओ बृजेश कुमार वर्मा ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के गांव में जाकर लोगों से जुमा अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में अदा करने और क्षेत्र में आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। इस दौरान तहसीलदार रवि कुमार यादव,इंस्पेक्टर श्यामसुंदर तिवारी, क्षेत्रीय लेखपाल देवेंद्र कुमार राठौर, हल्का उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव, बीपीओ आदित्य कुमार यादव आदि हमराही उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here