Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhन्यायिक और निष्पक्ष पत्रकारिता आज के समय में चुनौती

न्यायिक और निष्पक्ष पत्रकारिता आज के समय में चुनौती

समाज सेवा में विशिष्ट योगदान देने वाले हुए सम्मानित

अवधनामा संवाददाता

बिंद्राबाजार, आजमगढ़। आजादी के अमृत महोत्सव पर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन तहसील निजामाबाद इकाई द्वारा ब्लॉक सभागार मोहम्मदपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारिता, चिकित्सा, समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति ने कहा कि पत्रकारिता बहुत ही बड़ा जोखिम का कार्य है, न्यायिक और निष्पक्ष पत्रकारिता आज के समय में चुनौती है और इस चुनौती भरे समय में पत्रकार निष्पक्ष पत्रकारिता कर समाज को जोड़ने का कार्य करें। मुख्य अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक चेयरमैन जय प्रकाश पांडेय ने कहा कि पत्रकारिता देश का चौथा स्तंभ है। आज समाज में घटित हो रही घटनाओं को उजागर करता है। विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता वितरण आजमगढ़ मंडल अनिल नारायण सिंह ने कहा कि पत्रकार शासन प्रशासन के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के साथ जन-जन की समस्याओं को शासन तक पहुंचाने का कार्य करता है। खंड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकार और शासन प्रशासन दोनों एक दूसरे के पूरक हैं, दोनों के सामान्य से समाज और राष्ट्र का निर्माण संभव है।
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडेय ने कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है व्यवसाय नहीं जिस तरह से हमारी पत्रकार बंधु सारी परेशानियों झेलते हुए समाचार को कवरेज करते हैं, जो लोगों के बीच में जागरूकता का कार्य करता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय संरक्षक कवि प्रभु नारायण पांडेय प्रेमी ने अपनी कविताओं के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किए। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विवेकानंद पांडेय, मास्टर अंसार, बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुभाष चंद तिवारी कुंदन, अजय विश्वकर्मा, रोशन लाल, आफताब आलम, विजय विश्वकर्मा, जय प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ आर के मिश्रा, अनिल कुमार गुप्ता, रमेश सरोज, मकसूद अहमद आज़मी, अनिल सिंह, शिव प्रसाद गुप्ता, बृजेश यादव, विजय शंकर, देवेंद्र शुक्ला, शिखा रावत, रामअवतार स्नेही, शिवलाल यादव आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्याम जी उपाध्याय ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular