न्यायाधीश ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

0
609

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक कुमार पाराशर की अध्यक्षता में 27 मई 2024 को जिला कारागार में औचक निरीक्षण किया गया। जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार में पुरूष बैरक, भोजन-शाला, अस्पताल का निरीक्षण किया। जेल में निरूद्ध बन्दियों से वार्तालाप किया गया तथा उनसे किसी भी प्रकार की समस्या तथा जेल प्रशासन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के बारे में पूंछा गया तो बन्दियों ने अवगत कराया जेल अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा अच्छा बर्ताव किया जाता है एवं किसी प्रकार की समस्या से अवगत नहीं कराया गया। बैरकों में बन्दियों के स्नानघर और शौचालय तथा पानी की टंकी तथा पीने के पानी का भी निरीक्षण किया गया और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया। बन्दियों से निशुल्क अधिवक्ता हेतु अवगत कराया गया तथा बन्दियों को बताया गया कि यदि उन्हें निशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो वह कारागार प्रशासन के माध्यम से अपना प्रार्थना पत्र भेज सकते है। भोजनशाला में साफ-सफाई की व्यवस्था सामान्य पायी गयी एवं सायं कालीन भोजन बनने की प्रक्रिया चल रही थी जो कि प्रदर्शित खाने की सूची के अनुसार थी। कारागार में स्थित अस्पताल का निरीक्षण किया गया और बीमार बन्दियों ने बताया कि उनका इलाज समय से हो रहा है। जिला कारागार में निरीक्षण के दौरान एडीजे/सचिव यशवंत कुमार सरोज, सीजेएम विभान्शु सुधीर, सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद, मलेरिया अधिकारी मुकेश जौहरी, जेल विजिटर पुष्पेन्द्र सिंह चौहान एड., जेल अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह, कारापाल जीवन सिंह, उप कारापाल शशिकान्त, जयनारायण भारती, चिकित्सा अधिकारी डा.विजय कुमार द्विवेदी, फार्मासिस्ट विनोद कुमार व न्यायालय से स्टेनो अनवर मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here