जु – जित्सु राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

0
153
रायबरेली। जु जित्सु संघ रायबरेली एवं जु -जित्सु संघ उत्तर प्रदेश के संयुक्त  तत्वाधान में  मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राज्य स्तरीय जु-जुत्सु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, लखनऊ, आदि जनपदों की टीमों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का शुभारंभ पवन सिरोही नेशनल रेफ़री ने किया जिला जु-जित्सु संघ रायबरेली के सचिव /पुर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया,संघ अध्यक्ष एम एल साहू जिला क्रीड़ा अधिकारी  धीरेंद्र कुमार पुरुषोत्तम  ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि जु-जित्सु खेल का आयोजन जनपद में पहली बार किया गया आगे इस खेल में खिलाड़ी और बढ़ेंगे, रायबरेली जिले से स्वर्ण पदक जीतने वाले बालक वर्ग में शिवेंद्र सिंह विराट सोनी रितिक गुप्ता सूर्यांश पांडे युवराज मौर्य प्रतीक सिंह जितेन सिंह अंकुश कुमार प्रशांत सिंह रहे जबकि बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले में जानवी सिंह आराध्य शुक्ल इशिता श्रीवास्तव वैभवी केसरी अहाना त्रिपाठी पर्णिका सिंह जबकि नेवजा स्टाईल से गोल्ड मेडल पाने वालों खिलाड़ियों में अंश मौर्य पियूष कमल अभिज्ञान श्रीवास्तव नित्येंद्र प्रजापति राहुल कुमार पटेल रहे। जो भी बच्चे इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल पाए हैं आगामी नेशनल जुजुत्सु चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे प्रतियोगिता में लगभग 70 से अधिक बच्चों ने प्रतिभा किया। इस मौके पर आशीष जायसवाल, अतुल सोनकर, शिवानी साहू, विवेक कुमार वर्मा, अभिषेक कुमार, अंश श्रीवास्तव, रितिका गुप्ता, के साथ-साथ अभिवावकगण मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here