जे पी एस एस पब्लिक स्कूल ने मनाया भव्य वार्षिकोत्सव

0
155

अवधनामा संवाददाता

 एम एलसी शैलेन्द्र सिंह रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि।

कुड़वार, सुल्तानपुर। रविवार को स्थानीय कुड़वार क्षेत्र के उतमानपुर स्थित जय प्रभु पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एम एलसी शैलेन्द्र सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए जेपी एस एस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक व संचालक प्रखर सिंह ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस दौरान प्रधानाचार्य एस के सिंह जी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया।
इस वार्षिकोत्सव के दौरान मुख्य अतिथि एम एलसी शैलेन्द्र सिंह, बालरोग विशेषज्ञ डॉ सुधाकर सिंह,जिप सदस्य राजकुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह लहूरी सिंह जी, दयाराम यादव, गांधी सिंह, संतोष कुमार पाण्डेय (अधिवक्ता),मदन सिंह (वरिष्ठ अधिवक्ता),शेष बहादुर सिंह, योगेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बब्लू (ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि),नयन बहादुर सिंह, गोपाल सिंह, राकेश अग्रहरि, लल्लू सिंह समेत कई गणमान्य सहित विद्यालय के बच्चे व शिक्षकगण मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here