जेपी नड्डा 24 को बिहार में तीन चुनावी जनसभाओं को करेंगे संबोधित

0
187

पटना (बिहार) (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की पांच सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। इन सीटों पर जीत दिलाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 24 अप्रैल को चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

जेपी नड्डा लोकसभा चुनाव में पहली बार प्रचार करने बिहार आ रहे हैं। वे भागलपुर, खगड़िया और झंझारपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। जेपी नड्डा के दौरे को लेकर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। जेपी नड्डा खगड़िया के गोगरी में चिराग की पार्टी लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवार राजेश वर्मा के पक्ष में वोट मांगेंगे। झंझारपुर लोकसभा सीट के लिए मधुबनी के राजनगर में जदयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल और भागलपुर के जदयू उम्मीदवार अजय मंडल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इन तीनों ही सीटों पर एनडीए के सहयोगी दलों के उम्मीदवार हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here