समाज के सजग प्रहरी के रूप में कार्य करते हैं पत्रकार- माता प्रसाद पांडे

0
17
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज नगर पंचायत स्थित ब्लॉक प्रांगण में गुरुवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन डुमरियागंज तहसील इकाई के तत्वावधान में आयोजित शपथ ग्रहण एवं गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माता प्रसाद पांडेय नेता प्रतिपक्ष व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक डुमरियागंज राघवेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। वही कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा नवनिर्वाचित ग्रापए की कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों को शपथ दिलाया गया।
स्थानीय ब्लॉक सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण एवं गोष्ठी कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। जो सामाजिक संतुलन एवं समरसता को कायम करने के लिए अपने कलम की धार से काम करते हैं। उन्होंने पत्रकार के हितों के लिए कार्य करने के लिए आवाज उठाने की बात भी कही। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि राघवेंद्र प्रताप सिंह पूर्व विधायक डुमरियागंज ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं। उन्हें चाहिए कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए लोगो के लिए प्रहरी बनकर काम करें। पत्रकार समाज और व्यवस्था का आइना होता है, जो सच सामने लाता है। हर पत्रकार को पीड़ित को न्याय दिलाने के संकल्प के साथ कार्य करना चाहिए। त्याग व समर्पण की भावना पत्रकारिता जगत को मजबूती प्रदान करती है। इसी क्रम में सैय्यद वजाहत हुसैन रिजवी, काज़ी सुहैल, इमरान लतीफ, अतीकुर्रहमान, धर्मराज वर्मा, लवकुश ओझा, अहमद फरीद अब्बासी, बलराम त्रिपाठी आदि ने आयोजित गोष्ठी में अपना विचार रखा। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों को पद के प्रति कर्तव्य व निष्ठा की शपथ दिलायी। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के मंगराव के प्राथमिक विद्यालय की बच्चियों ने अपने प्रधानाध्यापक दुर्गेश मिश्रा के नेतृत्व में सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसी क्रम में फैजी हल्लौरी एवं फरहान ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन सैय्यद असगर जमील ने किया। वही कार्यक्रम के अंत में तहसील अध्यक्ष राजेश पांडे ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञाप करते हुए संबोधन किया। इस दौरान पप्पू रिजवी, ठाकुर, प्रसाद मिश्रा, संजय त्रिपाठी, आलोक श्रीवास्तव, अजय कुमार पांडेय, रविंद्र गुप्ता मनोज शुक्ला, एसपी श्रीवास्तव, अफजान फारुकी, राजीव अग्रहरि, रुहेल अहमद, काजी रहमतुल्लाह, काज़ी फरीद, नसीम सिद्दीकी, आफताब आलम, राकेश यादव, रमेश शुक्ल, इंतजार हैदर, अहमद वाहिद, वसी अहमद, साकिब मलिक आदि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here