अवधनामा संवाददाता
तमकुहीराज, कुशीनगर। पत्रकार के उपर पिछले दिनों हुए घर में घुस कर मारपीट के मामले को लेकर तमकुहीराज के पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में पीड़ित पत्रकार के साथ न्न्याय दिलाने की मांग की गई।
सोमवार को तमकुहीराज के पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल तहसील मुख्यालय पहुंच कर उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी से मुलकात किया। पत्रकारो ने उप्र के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपते हुए अवगत कराया कि पिछले दिनो बरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार पांडेय गांव में हो रहे परफारमेंस ग्रांट के तहत मानक विहिन कार्यो का विडियो बनाने गए थें। जिससे नाराज होकर कार्य करा रहे ग्राम प्रधान के लोगो ने उनके घर में घुस कर मारपीट किया था। मामले में पटहेरवा पुलिस पीड़ित पत्रकार के तहरीर पर तीन लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। इधर आरोपी राजनैतिक लोगो से दबाव डलवा कर मामले में समझौता कराने व बात नहीं मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे है। पत्रकारों ने मामले में प्रशासन की ओर से आवश्यक कार्यवाई करते हुए पत्रकार को न्याय दिलाने की मांग किया है। इस दौरान ओमप्रकाश सिंह, प्रेमशंकर सिंह सूर्यबंशी, कृपाशंकर यादव, रमाशंकर सिंह, प्रमोद त्रिपाठी, अशोक मिश्र, अनिल पांडेय, अशोक तिवारी, प्रमोद तिवारी, लल्लन गुप्ता, राजेश यादव, अशोक द्विवेदी, शैलेश बंटी, रविश कुमार, सोनू गुप्ता, सुरेंद्र राय, मनोज मिश्र, सुनील गोड़, जितेंद्र भारती, मृत्युजंय द्विवेदी आदि पत्रकार मौजूद रहे।
Also read