विश्व लायन प्रतियोगिता में पत्रकार के पुत्र को मिला प्रथम पुरस्कार

0
164
प्राणी उद्यान में आयोजित प्रतियोगिता में 15 सवालों के सही जवाब देकर स्नातक का छात्र बना विजेता
लखनऊ ।  अपनी जिंदगी की 21 वी सालगिरह के मौके पर अपने मित्र शौर्य के साथ लखनऊ प्राणी उद्यान में मौज मस्ती करने के लिए गए शिया पीजी कॉलेज में b.a. द्वितीय वर्ष के छात्र शुभवीर सिंह प्राणी उद्यान विश्व लॉयन प्रतियोगिता में 15 सवालों के सही जवाब देकर प्रथम विजेता बन गए । विश्व लॉयन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले शुभबीर सिंह ने बताया कि वो अपने पिता पत्रकार पंकज सिंह अपनी मां पूनम सिंह और बहन आस्था सिंह के साथ पीर जलील साउथ कैसरबाग में रहते हैं । 11 अगस्त को उनका जन्मदिन था जन्मदिन के दिन वो अपने मित्र शौर्य के साथ मौज मस्ती करने के लिए लखनऊ प्राणी उद्यान गए थे जहां म्यूजियम में चल रही विश्व लायन प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिला और उन्होंने प्रतियोगिता में सवालों के जवाब दिए। शुभवीर सिंह ने बताया कि आज उनके पास कॉल आई थी 11 अगस्त को प्राणी उद्यान में हुई प्रतियोगिता में सभी सवालों के सही जवाब देकर वो प्रथम विजेता बने हैं और 17 तारीख को उन्हें प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिया जाएगा । छात्र शुभवीर सिंह ने बताया कि 17 तारीख को उनके इम्तिहान है और पढ़ाई छोड़ कर वो पुरस्कार प्राप्त करने के लिए नहीं जा सकते उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में उनसे बाघों से संबंधित 15 सवाल पूछे गए थे जिसके उन्होंने अपनी जानकारी के अनुसार जवाब दिए थे और वो जवाब सही पाए गए जिसकी वजह से उन्हें प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया है । उन्होंने बताया कि पढ़ाई लिखाई की प्रेरणा उन्हें उनके पिता पंकज सिंह से मिली है और वो पढ़ लिख कर अपने पिता और अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि वैसे तो जन्मदिन के अवसर पर उन्हें उनके माता पिता और परिवार वालों ने बधाई के साथ साथ कई तोहफे दिए लेकिन जन्मदिन के दिन प्राणी उद्यान में प्रतियोगिता के दौरान उन्हें जो प्रथम पुरस्कार मिला है वो उनके लिए उनके जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफा है । विश्व लॉयन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पाने वाले छात्र शुभवीर सिंह के पिता पंकज सिंह का कहना है कि उनके पुत्र की इस सफलता से उनका सीना फक्र से चौड़ा हो गया और वो चाहते हैं कि हमारे देश के सभी बच्चे पढ़ लिख कर देश के लिए काम करें और अपने परिवार व देश का नाम रोशन करें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here