अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
राठ हमीरपुर। नगर के इंडस वैली पब्लिक स्कूल में खेले गए 20–20 क्रिकेट मैच में पत्रकार इलेवन ने लगातार चौथी बार प्रशासन टीम को मात दी। रविवार को आयोजित क्रिकेट मैच में पत्रकार इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पत्रकार इलेवन की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में ओपनर बल्लेबाज वीर धनंजय, राहुल के आउट हो गए। इसके बाद कप्तान धीरेंद्र सैनी, धर्मेंद्र गुप्ता और शाहिद कुछ खास नहीं कर सके। ओपनिंग बल्लेबाज अजहर बेग और रईस के बीच हुई 58 रनों की पार्टनरशिप ने पत्रकार टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया। अजहर बेग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बनाए। पत्रकार इलेवन ने 5 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवरों में 146 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में उतरी प्रशासन इलेवन की टीम की शुरुआत बिल्कुल खराब रही। 20 ओवर में महज 134 रनों पर सिमट गई। पत्रकार इलेवन ने 11 रनों से मैच अपनी झोली डाल लिया। पत्रकार इलेवन की ओर से धीरेंद्र सैनी और वीर धनंजय ने शुरुआत मैं अच्छी गेंद बाजी की। इसके बाद धर्मेंद्र गुप्ता, देवेंद्र और अजहर ने भी सधी हुई गेंदबाजी की। कमेंट्री शीतू सेंगर और देवेंद्र राजपूत ने की। स्कोरर की भूमिका समीर मिर्जा ने निभाई। मैच की व्यवस्था इंडस वैली के प्रिंसिपल अश्वनी शर्मा ने की। पत्रकार इलेवन के कोच रमाकान्त कुटार ने सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दीl
इस दौरान प्रशासन इलेवन से राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कमल,नायब तहसीलदार प्रदुम सचान, मझगवां थानाध्यक्ष पंकज तिवारी, जरिया थाना उपनिरीक्षक नीरज पाठक,सफाई निरीक्षक जोंटी शर्मा इत्यादि खिलाड़ी मौजूद रहेl
Also read