पत्रकार श्रवण चौहान ने एसपी को पत्र लिखकर पहले ही जान माल का खतरा का बताया था:-

0
161

Journalist Shravan Chauhan had already written a letter to the SP and told about the danger of life and property:-

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी (Barabanki)।आपको बता दें कि पत्रकार ने अपनी जान माल का खतरा पहले ही पत्र लिखकर एसपी को अवगत करा दिया था लेकिन जांच में थाना प्रभारी हल्का दरोगा ने गंभीरता नहीं दिखाई जिसके बाद इस तरीके की घटना घट गई है सबसे अहम बात यह है कि अभी तक भी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है जो किसी भी समय बड़ी घटना हो सकती है ऐसे में बड़ा सवाल है कि लेकिन पत्रकार के साथ घटना हो जाने के बाद इसका जिम्मेदार कौन होगा?
आईजी जोन फैजाबाद क्या बोले:-
आईजी जोन  फैजाबाद बोले मामला संज्ञान में आया है इस संबंध में एसपी बाराबंकी को कार्यवाही के लिए निर्देशक करूंगा, क्षेत्राधिकारी हैदर गढ़ ने कहा कि हम अयोध्या ड्यूटी में हैं आप ऑफिस आ कर मिलकर समस्या बता सकते हैं जिस पर कार्यवाही की जाएगी।
क्या बोले पत्रकार श्रवण चौहान:-
इस संबंध में जब पत्रकार श्रवण चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं घर पर मौजूद नहीं था और मेरे घर पर हमला कराया गया पूरा प्लान किया गया है मुझे जान माल का खतरा था इस संबंध में एसपी को पहले ही पत्र लिख दिया गया था लेकिन उसके बावजूद भी इस तरीके की घटनाएं हो रही है  पुलिस अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज किया है निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अब 156/ 3 के अंतर्गत कोर्ट जाने की तैयारी है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here