अवधनामा संवाददाता
तमंचे जिंदा कारतूस समेत दो गिरफ्तार
सहारनपुर। चार माह पूर्व पत्रकार मनोज धीमान हत्याकांड का थाना मण्डी पुलिस ने खुलासा कर दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर उनसे दो तमंचे, जिंदा कारतूस बरामद किये है। हत्या में मृतक पत्रकार का पुत्र व उसका दोस्त हत्यारोपी निकला।
थाना मण्डी पुलिस ने आज पत्रकार मनोज धीमान हत्याकांड का खुलासा कर दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस हत्याकांड में योगेश धीमान पुत्र प्रेमचंद निवासी नीलकंठ कालोनी को गिरफ्तार कर चुकी है। थाना मण्डी प्रभारी अवनीश गौतम ने बताया कि हत्याकांड की गहन विवेचना से मृतक मनोज की हत्या उसके पुत्र अनव तथा अनव के दोस्त सागर गोयल उर्फ मोन्टी द्वारा की गयी है। जिनके द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि मनोज धीमान अनव की माँ श्रीमती अनुमा पर शक करते थे एंव मारपीट करते थे वह अनव को भी अपना बेटा नही मानते थे और अब से 5 साल पहले मनोज धीमान ने अनव की मम्मी को तलाक दे दिया था। अनव की मम्मी अनुमा ने नर्सिंग का कोर्स किया था, जो वर्तमान में राजकीय मैडिकल कालेज ऊरई जालोन में कार्यरत है। मनोज धीमान अपने बेटे अनव धीमान को उसकी मम्मी से भी बात नही करने देते थे और न ही उनके पास जाने देते थे। अनव जब अपने दोस्तो के साथ मौहल्ले में घूमता था, तो मनोज धीमान उसके दोस्तो के सामने ही अनव को डाँट धमका देते थे और अनव को खर्चे के लिए पैसे भी नही देते थे। मनोज धीमान ने अनव धीमान की फ्रैंड के सामने भी स्कूल में जाकर धमकाया व मारा पीटा था। इन सब बातो से परेशान होकर अनव शराब पीने लगा था तथा अपने पिता से अन्दरूनी नफरत करने लगा था। इन्ही कारणों से अनव ने अपने दोस्त सागर गुप्ता उर्फ मोन्टी के साथ मिलकर अपने पिता मनोज की हत्या करने की योजना बनायी जिसमें दोनों अभियुक्तों ने मैडिकल स्टोर से नींद की गोली लाकर घटना 28 दिसम्बर 2021 को कॉफी में मिलाकर मृतक मनोज व नानी सरस्वती शर्मा को पिलायी, जिसके प्रभाव से उन दोनो के सो जाने पर अनव द्वारा अपने पिता की लाईसैन्सी रिवाल्वर अपने दोस्त सागर गोयल उर्फ मोन्टी को देकर अपने सामने ही अपने पिता की हत्या गोली मारकर करवा दी तथा अपनी नानी सरस्वती शर्मा से अपने ताऊ योगेश शर्मा के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करा दिया था। उक्त अभियोग की घटना हत्या जैसे जघन्य अपराध का सफल अनावरण थाना प्रभारी व पुलिस उपाधीक्षक थाना मण्डी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दीपक कुमार व कृष्णपाल सिंह द्वारा मय फोर्स के किया गया है। हत्यारोपियांे को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी व पुलिस उपाधीक्षक अवनीश गौतम, उपनिरीक्षक दीपक कुमार, कृष्णपाल सिंह, राजकुमार सिंह, हैड कांस्टेबल हेमन्त कुमार, कांस्टेबल सुशील कुमार, प्रवेश कुमार, दीपक नागर व दीपक राठी शामिल रहे।