जोश टॉक्स ने ओमिड्यार नेटवर्क इंडिया के सहयोग से सिटी चैंपियंस लॉन्च किया

0
3467
लखनऊ ।  क्षेत्रीय कंटेंट एवं अपस्किलिंग प्लेटफॉर्म जोश टॉक्स ने विकास पर केंद्रित इन्वेस्टमेंट फर्म ओड्यिार नेटवर्क इंडिया के सहयोग से सिटी चैंपियंस का लॉन्च किया अपने मल्टीमीडिया अभियान द्वारा इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय शहरों में जमीनी स्तर पर रहकर काम कर रहे शहरी परिवर्तनकारियों और संगठनों को पहचानकर उन्हें सम्मानित व पुरस्कृत करना है इसके लिए 31मार्च2023 तक आवेदन मंगाए जा रहे हैं इस सहयोगपूर्ण प्रयास द्वारा जोश टॉक्स और ओएनआई का उद्देश्य सस्टेनेबल शहर व समुदायों का निर्माण करने के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल और वन अर्थ वन फैमिली, वन फ्यूचर की जी20 प्राथमिकताओं के साथ काम करना है।
इस कैम्पेन के बारे में सुप्रिया पॉल को फाउंडर एवं सीईओ जोश टॉक्स ने कहा जोश टॉक्स का उद्देश्य संबंधित रोल मॉडल की कहानियों का प्रदर्शन करना है जो युवाओं को काम करने की प्रेरणा दे सकें सिटी चैंपियंस इस दिशा में उठाया गया कदम है हम भारत में जमीनी स्तर पर रहकर काम कर रहे परिवर्तनकारियों को सम्मानित करने के लिए ओएनआई के साथ गठबंधन करके बहुत खुश हैं हमें उम्मीद है कि वो अगली पीढ़ी को अपने शहरों व समुदायों में परिवर्तन लाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
शिल्पा कुमार(पार्टनर)ओएनआई ने कहा शहरी समस्याओं पर काम कर रहे परिवर्तनकारियों को सम्मानित करके सिटी चैंपियंस का उद्देश्य इस क्षेत्र में काम करने वाले उद्यमियों के लिए एक सस्टेनेबल सपोर्ट का नेटवर्क बनाना है। इन उद्यमियों का मिशन शहरों में सुधार लाना है, जो शहरों में रहने वाली अगली 35 प्र्रतिशत आबादी, यानि लगभग आधे बिलियन लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए जरूरी है। हम इस प्लेटफॉर्म का निर्माण करने के लिए जोश टॉक्स का सहयोग करके उत्साहित हैं, और हमें उम्मीद है कि यह प्लेटफॉर्म आने वाले कई सालों तक चैंपियंस को सम्मानित करता रहेगा।’’
डब्लूयूएस के अनुसार 2050 तक भारत की 50 प्रतिशत से ज्यादा आबादी शहरों में रह रही होगी। सिटी चैंपियंस कैम्पेन आठ थीमेटिक सेक्टर्स पर केंद्रित है, जो हमारे शहरों के समग्र विकास के लिए जरूरी हैं। इनमें परिवहन, कचरा प्रबंधन, जल एवं स्वच्छता, सेवा आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवा, आपदा प्रबंधन एवं सामान्य जन कार्य शामिल हैं। इस कैम्पेन का उद्देश्य परिवर्तनकारियों और संगठनों को अपना प्रभाव बढ़ाने और हमारे समाजों में परिवर्तन लाने के लिए सीमित संसाधन उपलब्ध कराना है।
इस कैम्पेन का मार्गदर्शन सेवा भारत पिरामल फाउंडेशन गूंज, डॉक्टर्स फॉर यू चैरिटीज एंड फाउंडेशन, रीप बेनेफिट, ट्रांसपोर्टेशन रिसर्च ग्रुप, और प्रजा जैसे संगठनों के नेतृत्वकर्ताओं का विशेषज्ञ पैनल कर रहा है। यह कैम्पेन ऊपर बताए गए आठ सेक्टर्स में शहरों में जमीनी स्तर पर रहकर काम कर रहे संगठनों से आवेदन मंगा रहा है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here