न्यायिक अधिकारी की पुत्री जॉली मेहरा ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद का बढ़ाया मान

0
56

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। सीबीएसई हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में अपर जिला जज महेश कुमार की पुत्री जॉली मेहरा ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय व जनपद को गौरवान्वित किया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर न्यायिक अधिकारियांे व अधिवक्ताओं ने हर्ष जताते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

जनपद सहारनपुर में तैनात अपर जिला जज महेश कुमार की पुत्री सुश्री जॉली मेहरा द्वारा हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद सहारनपुर का नाम रोशन किया है। महेश कुमार इसी माह जुलाई 2022 में जनपद प्रतापगढ़ से स्थानांतरित होकर जनपद सहारनपुर में अपर जिला जज के पद पर तैनात हुए हैं। अपर जिला जज महेश कुमार की पत्नी श्रीमती सुषमा यादव हाउस वाईफ है। माता- पिता द्वारा बिटिया को उचित शिक्षा दिलाई गई और अच्छे संस्कार दिए गए, जिस कारण बिटिया जॉली मेंहरा द्वारा दिन रात मेहनत करके उच्च अंक प्राप्त करने में सफल हुयी। जॉली मेहरा को अंग्रेजी विषय में पूरे 100 प्रतिशत अंक मिले हैं तथा कंप्यूटर एप्लिकेशन में 99 प्रतिशत अंक आए हैं। जॉली मेहरा ने बातचीत के दौरान कहा कि मेहनत से ही लक्ष्य हासिल किया जा सकता है, जिसका कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं होता है। जॉली मेहरा ने परीक्षा के दिनों में लगातार 6 से लेकर 8 घंटे तक पढ़ाई की गई। जॉली मेहरा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। छात्रा जॉली मेहरा की उपलब्धि पर जमाल साबरी एडवोकेट, महेश कुमार गुप्ता एडवोकेट, राजीव शर्मा एडवोकेट, आजम एडवोकेट, जुबेर एडवोकेट आदि ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here