एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने 10•2 ग्राम स्मैक किया बरामद

0
34
बढ़नी सिद्धार्थनगर। एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक आरोपित को 10•20 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए पकड़े गए आरोपित को माननीय न्यायालय भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक एसएसबी और चौकी बढ़नी पुलिस टीम ने अर्जुन पुत्र जगप्रसाद निवासी वार्ड नं 3 लोहिया नगर बढ़नी को रेलवे क्रॉसिंग कल्लनडिहवा से गिरफ्तार कर जामा तलाशी के दौरान सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने पकड़े गए आरोपित के पास से 10•20 ग्राम स्मैक बरामद किया है।
पकड़े गए आरोपित पर एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिक कार्यवाही करते हुए पकड़े गए आरोपित को माननीय न्यायालय भेज दिया गया।
पकड़े गए आरोपित को गिरफ्तार करने वाली सुरक्षा एजेंसियों की टीम में चौकी प्रभारी बढ़नी अमला यादव, एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक सुरजित कुमार, हे0 का0 धर्मेन्द्र मौर्या, हे0 का0 विजय गुप्ता, का0 साहिल यादव, समन्य सिम्मा दमादोर राव, श्याम राव चवान,  जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here