अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। नगर कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता में चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह ने बताया प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी सिविल लाइन, हे0का0 जितेन्द्र बहादुर सरोज, उ0नि0 संजय कुमार, उ0नि0 अशोक कुमार थाना कैण्ट व अन्य पुलिस बल द्वारा 19 दिसम्बर को मुखबिर की सूचना के आधार पर टीवी टावर तिराहे के पास से समय करीब 06.30 बजे प्रातः अभियुक्त जुबेर खान पुत्र हजरत अली,अरबाज पुत्र जुबेर निवासीगण रसूलपना थाना देवा जनपद बाराबंकी मूलपता नत्था कोठी उत्तरी टोला कश्मीरी मोहल्ला नई बस्ती जनपद बाराबंकी अल्ताफ जमाल सब जंगेरी पुत्र जमाल सब जंगेरी निवासी जंगेरी पोस्ट मलागी थाना मुन्डगोड़ जनपद उत्तरा कनाडा कर्नाटक प्रदेश, दिलीप कुमार रस्तोगी पुत्र हरगोविन्द निवासी R/345 रसूलपुर थाना को0नगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गई है जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर पर पंजीकृत व निम्नलिखित अभियोगों से सम्बन्धित चोरी गए सोने चांदी के जेवरात व नकदी की बरादमगी की गई है। अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अपराध करने का तरीका
उपरोक्त गैंग का मुखिया जुबेर खान है, जो अपने बेटे अरबाज खान तथा रिश्तेदार अल्ताफ जमाल सब जंगेरी पुत्र जमाल सब जंगेरी निवासी जंगेरी पोस्ट मलागी थाना मुन्डगोड़ जनपद उत्तरा कनाडा कर्नाटक प्रदेश के साथ मिलकर अपनी कार यूपी 78 बी वाई 4902 से शहर व कस्बों मे दिन मे मोहल्लों मे घूमफिर कर रेकी करते हैं जिन घरों पर बाहर से ताला बन्द मिलता है उस घर को टारगेट कर रात्रि मे पुनः जाते हैं जब उन्हे यकीन हो जाता है कि घर मे कोई नही है तो अल्ताफ जमाल जो ताला तोड़ने में एक्सपर्ट है उसके द्वारा ताला तोड़कर मकान में घुस जाते है और एक व्यक्ति घर के कुछ दूर पर खड़ा रहकर देखभाल करता है। चोरी करने के बाद जो जेवरात मिलते हैं उसको सर्राफा दुकानदार दिलीप कुमार रस्तोगी पुत्र हरगोविन्द निवासी R/345 रसूलपुर थाना को0नगर जनपद बाराबंकी को कम दाम पर बेंचते हैं। सर्राफा दुकानदार के द्वारा चोरी किए गए जेवरातों को गलाकर बेंच दिया जाता है। जो पैसा मिलता है उसके अपने आर्थिक हितों की पूर्ति करते हैं। पूछताछ में इनके द्वारा जनपद लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की गई है।