वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने मगरमच्छ के क्षत-विक्षत शव के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, एक फरार

0
319

अवधनामा संवाददाता

डाला/सोनभद्र ओबरा वन प्रभाग के डाला रेंज अंतर्गत पटेहरा टोला में उस वक्त हलचल मच गई जब वन विभाग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने मगरमच्छ के क्षत-विक्षत शव के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिसमें एक अभियुक्त फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस व वन विभाग के संयुक्त टीम ने चौकी क्षेत्र व वन रेंज डाला अंतर्गत पटेहरा टोला से मुखबिर की सूचना पर एक मगरमच्छ के क्षत-विक्षत शव के साथ एक अभियुक्त कुलदीप पुत्र बैजनाथ निवासी पटेहरा टोला को गिरफ्तार किया गया वही एक अभियुक्त फरार हो गया।

इस सन्दर्भ में वन क्षेत्राधिकारी इंद्रजीत पाल ने बताया कि एक मगरमच्छ लगभग तीन फीट का कही से पानी मे बह कर चला आया था जिसे गांव के कुछ लोगों ने खाने के नियत से उसे पकड़कर मार डाला सूचना मिलते ही मौके पर पहुचकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके एक साथी फरार हो गया हैं। इस मामले अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here