सोनभद्र/ब्यूरो जनपद सोनभद्र में श्रीमान् पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार मादक पदार्थो के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। इस आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर व स्वाट/एसओजी/ सर्विलांस टीम तथा थाना चोपन पुलिस की सयुंक्त कार्यवाही में दिनांक 03.05.2022 को उपरोक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर प्रीतनगर चोपन पहलवान ट्रांसपोर्ट के पास खड़ी होण्डा सिटी कार DL 3C AK 8878 में बैठे 04 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर होण्डा सिटी कार के डिग्गी में रखा हुआ 1 कुन्तल 90 किलो नाजायज गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त हुयी। इस गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत् हैः-
विवरण पुछताछ- पुछताछ करने पर अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोगो के द्वारा ये मादक पदार्थ गांजा, उड़ीसा से लेकर आ रहे थे जिसे हम गाजीपुर जनपद में अच्छी कीमत में बेचते है यही हम लोगो का व्यवसाय है।
गिरफ्तारी का विवरण-
1- अरूण कुमार सिंह पुत्र सचिदानन्द निवासी बडौरा थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर।
2- सुभाष कुमार मौर्या पुत्र अमरनाथ सिंह निवासी आमडीह थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र।
3- अनुराग सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी हरिदासपुर थाना सादियाबाद जनपद गाजीपुर।
4- रजत सिंह पुत्र स्व0 विजय सिंह निवासी हरिदासपुर थाना सादियाबाद जनपद गाजीपुर हा0मु0 पहलवान ट्रांसपोर्ट प्रीतनगर चोपन सोनभद्र ।
बरामदगी का विवरण
1- कुल 1 कुन्तल 90 किग्रा गांजा (अनुमानित कीमत-20 लाख)।
2- एक अदद होण्डा सिटी कार वाहन सं0 DL 3C AK 8878 ।
3- तीन अदद मोबाइल फोन व 2 हजार रुपये नगद।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संदर्भ में थाना चोपन मे मु0अ0सं0 113/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है, विवेचना प्रचलित है।
पुलिस टीम का विवरणः-
1- किरण कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन सोनभद्र ।
2- उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी/सर्विलांस सोनभद्र।
3- उ0नि0 शशि भूषण प्रभारी स्वाट टीम सोनभद्र ।
4- उ0नि0 मनोज ठाकुर चौकी प्रभारी डाला थाना चोपन सोनभद्र।
5- हे0का0 चन्द्रभान यादव, हे0का0 अरविन्द सिंह, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, का0 हरिकेष यादव, का0 रितेश पटेल स्वाट/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र।
6- का0 सौरभ राय, का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह, का0 दिलीप कश्यप सर्विलान्स सेल, सोनभद्र।
7- हे0का0रामाश्रय यादव, का0 अजीत कुमार, का0 अर्पित मिश्रा, का0 आनन्द कुमार, म0का0बन्दना थाना चोपन सोनभद्र।
इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरस्कार रूपये 25,000 से पुरस्कृत किया गया है।