अवधनामा संवाददाता
शोहरतगढ सिद्धार्थनगर। 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा और कस्टम के संयुक्त गस्ती दल ने 18 बोरी प्याज सहित टेम्पू को किया जब्तI
शनिवार को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा और कस्टम कार्यालय खुनुवा के संयुक्त गस्ती दल ने सीमा स्तंभ संख्या 556 के समीप से भारत से नेपाल अवैध तरीके से ले जा रहे 18 बोरी प्याज सहित टेम्पू को जब्त किया I जानकारी देते हुए श्री उज्जल दत्ता, कमान्डेंट, 43वी वाहिनी ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि बगहवा गाँव से नहर के रास्ते गुजरौलिया गाँव से होकर अवैध तरीके से प्याज की तस्करी होने वाली है। कार्यवाही को अंजाम देते हुए सीमा चौकी खुनुवा से मुख्य आरक्षी राकेश प्रसाद के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी रामबाबू शुक्ला और नरेश कुमार मीना तथा सीमा शुल्क कार्यालय खुनवा से निरीक्षक अक्षय यादव के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी महेंद्र कुमार के साथ संयुक्त गस्ती दल सीमा स्तंभ संख्या 556 के लिए रवाना हुए I चिन्हित स्थान पर पहुँचने के उपरांत देखा गया कि एक ऑटो गुजरौलिया गाँव के तरफ से आ रही है I गस्ती दल को देखते ही ऑटो चालक ऑटो छोड़कर नेपाल में भाग गया I संयुक्त गस्ती दल द्वारा ऑटो की तलाशी ली गई जिसमें से 18 बोरी (कुल 720 किलो ) प्याज बरामद हुआI गस्ती दल द्वारा 18 बोरी प्याज और टेम्पू को जब्त कर सीमा शुल्क कार्यालय खुनवा को सुपुर्द कर दिया गया।