क्षेत्र पंचायत तथा ग्राम पंचायत की संयुक्त बैठक  काफी गहमा-गहमी के बीच हुआ संपन्न 

0
122

 

अवधनामा संवाददाता

सुकरौली बाज़ार,  कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड सुकरौली के सभागार में आयोजित बैठक में 66 ग्राम सभा के प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास पोषाहार विभाग, स्वास्थ विभाग, पूर्ति विभाग, कृषि विभाग के साथ-साथ तमाम सरकारी तथा गैर सरकारी संगठन, एंव जनप्रतिनिधि  बैठक में उपस्थित रहे।जब कि बैठक में शिक्षा विभाग से कोई अधिकारी शामिल नहीं हुआ।बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हाटा मोहन वर्मा रहे जब की बैठक की अध्यक्षता सुकरौली ब्लाक प्रमुख रंजना पासवान ने किया।
विकासखंड सुकरौली ब्लाक सभागार के बैठक में विगत बैठक की कार्रवाई की पुष्टि की गयी। राज्यवित्ति वर्ष  2022- 23 की कार्य योजना पर विचार किया गया। क्षेत्र निधि केंद्रीयवित्ति/ क्षेत्र निधि राज वित्ति 2022- 23 के कार्य योजना / प्रस्ताव पर विचार। मनरेगा वर्ष 2022- 23 की कार्य योजना/प्रस्ताव पर विचार। ग्राम पंचायत के पंचामृत 15वाँ वित्त, मनरेगा आदि की कार्य योजना वर्ष 2022-23 के अनुमोदन पर विचार। विभिन्न प्रकार के पेंशन पर विचार ।स्वच्छ भारत मिशन योजना/ पेयजल योजना पर विचार। निशुल्क बोरिंग योजना पर विचार। एनआरएलएम योजना पर विचार।
 प्रधानमंत्री- मुख्यमंत्री आवास के बारे में जानकारी देते हुए खण्ड विकास अधिकारी उषा पाल ने कहा कि जिन लोगों की 6 फीट की पक्की दीवार है। तथा टीवी, फ्रिज, मोटरसाइकिल है वे आवास की पत्रता के सूची में नहीं आएंगे। प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री आवास पाने के लिए मनरेगा में मजदूरी करना अति आवश्यक है। जब कि हाटा विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि सभी ग्राम प्रधानों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को देखते हुए ही विकास कार्य करना है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व देश के प्रधानमंत्री द्वारा मनरेगा में काम कराने के लिए करोड़ों रुपए तक मिल जायेगा। बस जरूरत है अपने-अपने ग्राम सभाओं में विकास कार्यों को कराने का। उन्होंने कहा कि किसी भी भ्रष्ट अधिकारी को हाटा विधानसभा में रहने का कोई अधिकार नहीं है। अगर हाटा विधान सभा में रहना है तो सुधर कर मोदी और योगी के निर्देशों का पालन करते हुए इमानदारी पूर्वक काम करें।उन्होंने ब्लाक प्रमुख सुकरौली को ब्लॉक कैंपस में शौचालय तथा वाटर एटीएम लगाने के लिए निर्देशित भी किया।
ग्राम सभा तथा क्षेत्र पंचायत की बैठक में मुख्य रूप से सत्यकाम पांडेय विजय यादव, विनोद सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष पति ,दूधनाथ, भीमसेन, परशुराम निषाद, सुरेंद्र आर्या,  अमन त्रिपाठी आदि ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे ।मीटिंग का संचालन इंजीनियर रामकृपाल ने किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here