गैस चौराहा स्थित जेएमबी किड्स इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव सोमवार को मनाया गया जिसमें विधायक महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद जी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम चित्रलोक थीम पर आधारित था जिसमें प्रसिद्ध लोक कथाओं जैसे अंधेर नगरी, विक्रम बेताल, छत्रपति शिवाजी, चंद्रकांता तेनाली रमन, स्नोव्हाइट आदि का मंचन किया गया. कार्यक्रम में लगभग 300 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया.
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में सफल होने के लिए पुरस्कार दिए गए. जेएमबी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अंचल गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विद्यालय के स्टाफ तथा बच्चों को बधाई दी तथा जेएमबी ग्रुप के नए उपक्रमों के बारे में अवगत कराया. विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ उदिता अग्रवाल ने एनुअल रिपोर्ट के रूप में विद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों को उजागर किया. विद्यालय की इंचार्ज श्रीमती प्राची गुप्ता, श्रीमती सर्वदीप कौर एवं एलिजा नफीस ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया. कार्यक्रम की कोरियोग्राफी मुश्ताक रजा द्वारा की गई.