झांसी के बलराम ने प्रयागराज के मुन्ना को किया चित

0
240

अवधनामा संवाददाता
 इनामी दंगल में दूर दराज से पहुंचे नामी-गिरामी पहलवान

ओरन/बाँदा । नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इनामी दंगल हुआ जिसमें दूरदराज से आए पहलवानों ने कुश्ती कला का प्रदर्शन कर इनाम और शील्ड जीता। नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश कुमार द्विवेदी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नरैनी बिधायक ओममणी वर्मा ने प्रयागराज के राजवीर व झांसी के बलराम पहलवान का हाथ मिलाकर दंगल की शुरूआत कराई।दंगल में क्षेत्र व प्रदेश से आए पहलवानों ने दांवपेच दिखाया. जिसमें कुंज बिहारी झांसी ने मुन्ना प्रयागराज को हराया. वाराणसी के कपिल ने कानपुर के महेश को हराया, हरदौली के सचिन ने अमलोहरा के करण सिंह को हराया, मऊ के कुंज बिहारी ने बड़ीमऊ के रोहित को चित किया। इसके अलावा लगभग 40 से ज्यादा छोटी बडी कुश्ती हुई. विजेताओं को नरैनी बिधायक ओममणी वर्मा तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र सिंह वर्मा ने पहलवानों को शील्ड व नगद पुरस्कार के साथ साल देकर सम्मानित कर पहलवानों का उत्साह बढ़ाया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here