अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर। कस्बे सहित क्षेत्र के प्रतिष्ठित मौलाना सलीम जाफरी मेमोरियल हाकी टूर्नामेंट के पहले दिन झांसी और अमरावती के बीच पहला मुकाबला खेला गया जिसमें झांसी ने आसानी से अमरावती को 5-0 के बडे अंतर से हरा दिया।
बुण्देलखण्ड के बडे आयोजन सय्यद मौलाना सलीम जाफरी रह.अलै. की याद में प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले अखिल भारतीय मौलाना सलीम मेमोरियल हाकी टूर्नामेंट कस्बे के रहमानिया कालेज ग्राउंड में दोपहर बाद खेला गया।पहले मैच पहले हाफ तक दोनों टीमों में कांटे की टक्कर देखने को मिली और आधे समय तक दोनों टीमें शुरूआती बढत बनाने के लिए जोर आजमाइश करती रही, लेकिन मैच के पैंतीसवें मिनट में झांसी ने पहला गोल कर मैच में बढत बना ली।उसके बाद छियालीसवें और उन्चासवें मिनट में लगातार दो गोल कर मैच को अपनी ओर मोड़ लिया।
उसके बाद मनोवैज्ञानिक दबाव में आ चुकी अमरावती की टीम बढत को उतारने की कोशिश करती रही इस दौरान मैच के आखिरी समय में झांसी ने लगातार दो गोल कर मैच जीत लिया। मैच के रेफरी शादाब खान और फिरोज दाद रहे जबकि टेक्निकल आफिसर की भूमिका मोहम्मद जावेद ने निभाई।मैच के आयोजक बीतू बादशाह, अनीस अहमद, अख्तर मास्टर, बबलू भोपाली, कारी सना उल्लाह सहित अन्य लोग रहे।
Also read