झांसी को 3-0 से हरा करमपुर पहुंची फाइनल में

0
80

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

मौदहा हमीरपुर। कस्बे के रहमानिया खेल ग्राउंड में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में करमपुर की टीम ने झांसी को 3-0 से हराकर फाईनल में जगह बना ली।तो वहीं दूसरे मैच में वाराणसी ने सैफई को 2-1 से हराकर फाईनल में जगह बनाई जहां पर मंगलवार को पूर्वांचल की गाजीपुर और वाराणसी के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
सोमवार को कस्बे के रहमानिया कालेज खेल के मैदान में मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय हाकी टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच गाजीपुर की मेघबरन सिंह हाकी एकेडमी करमपुर और एलवीएम झांसी के बीच खेला गया।जिसमें दो बार की विजेता और क्षेत्र की फेवरेट बन चुकी करमपुर की टीम ने शुरुआत से ही आक्रमण करना शुरू कर दिया और अधिकांश समय गेंद झांसी की डी पर ही नाचती रही।और मैच के बीसवें मिनट में शानदार फील्ड गोल कर मैच में 1-0 की महत्वपूर्ण बढत बना ली।एक शून्य से पिछड़ चुकी झांसी की टीम मैच वापसी का भरसक प्रयास कर रही थी कि पहले हाफ के कुछ पहले करमपुर की टीम ने दूसरा गोल कर निर्णायक बढत हासिल कर ली।
मनोवैज्ञानिक बढत के साथ दूसरे हाफ में उतरी करमपुर की टीम ने झांसी को कोई भी मौका नहीं दिया और लम्बे लम्बे पास देकर खेलते हुए समय गुजारना शुरू कर दिया।जबकि झांसी लगातार मैच में वापसी की कोशिश कर रही थी इसी बीच मैच के आखिरी क्षणों में करमपुर ने शानदार फील्ड गोल कर मैच को 3-0 की शानदार बढत के साथ मैच जीत लिया।जबकि मैच में शानदार प्रदर्शन करने के कारण करमपुर के राहुल को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में रोमांचक हाकी देखने को मिली।जिसमें वाराणसी और सैफई के बीच मैच खेला गया और शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच बढत बनाने की होड़ लगी रही लेकिन पहले हाफ के कुछ मिनट पहले वाराणसी ने पहला गोल कर मैच में बढत बना ली।हालांकि वाराणसी की बढत अधिक समय तक कायम नहीं रही जबकि दो मिनट के बाद ही सैफई ने पहला गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया लेकिन उसके बाद दूसरे हाफ के कुछ मिनट बाद ही वाराणसी ने दूसरा गोल कर मैच को 2-1पर ला दिया जो बढत अन्त तक कायम रही और वाराणसी ने 2-1 से सेमीफाइनल मुकाबले को जीत लिया जहां पर मंगलवार को फाईनल मे उसका मुकबला करमपुर से होगा।
पहले मैच के मुख्य अतिथि समाजसेवी हाकिम अली उर्फ राजू दीवान जी रहे जबकि दूसरे मैच में निजाम उददीन पावर ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई।टूर्नामेंट के आयोजक बीतू बादशाह, अख्तर मास्टर, परवेज सिददीकी, नकी भाई,समीर, मुसर्रफ कमाल, अनीस,नौशाद, लाला मलिक, चुन्ना दरोगा जी,हामिद हुसैन, फरदीन मजहर के साथ कमेटी के अन्य सदस्य रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here