अवधनामा संवाददाता
दो गांवों में कई घरों को चोरों ने बनाया निशाना, ग्रामीणों में दहशत
सूरतगंज,बाराबंकी। थाना अंतर्गत दो गांवों के तीन घरों में धावा बोल कर चोर करीब छह लाख रुपए के आभूषण के साथ एक लाख की नगदी उठा ले गए हैं। चौकी से मात्र तीन किमी दूरी पर दो गांव में हुई चोरियों से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच उपरांत मुकदमा दर्ज होने की बात कही है।
मोहम्मदपुर खाला के मौसंडी गांव निवासी राम तीरथ वर्मा के घर पर पीछे के सहारे होते हुए छत पर पहुंचे। आंगन पर लगें हुए जाल की सरिया मोड़ करके अंदर दाखिल हुए चोरों ने पंद्रह किलो मेंथा ऑयल के संग बीस से पच्चीस हजार के नगदी एवं चांदी के सिक्के पर हाथ साफ कर दिया। परिवार के संग रामतीरथ पूर्णागिरी में दर्शन को गए हुए हैं।घर में मां कल्पना देवी मौजूद थी। चाप पाकर चोर भाग निकले। वहीं इसी गांव के निवासी रेलवे के मौजूदा कर्मचारी अरूण सिंह के बंद घर पर चोरों ने निशाना बनाया। यहां भी चोर बांस के सहारे छत पर पहुंचे और एक गढ्ढें से नीचे घर में दाखिल हुए उसके बाद दो कमरे का ताला तोड़ बाक्सों को खंगाला।यहां चोरों ने पांच हजार की नगदी और लगभग 150 वर्ष पूरानी मूंगा रत्न की माला और चांदी के सिक्के के साथ कपड़े उठा ले गए। जबकि करीब के गांव पहुंचे चोरों ने अमरेश वर्मा के घर को मिशन बनाया।चोरों ने मुख्य दरवाजे का दार्जी ताला तोड़कर अंदर पहुंचे।जहां बंद पड़े पुत्र आदर्श वर्मा के कमरे का ताला तोड़ कर आलमारी के लॉकर को तोड़ उसमें रखें बहू के आभूषण दो चैन, हार, कंगन,अंगूठी मांग टीका और झूमकी, चांदी पायल बिझिया सहित पांच लाख जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने दूसरे कमरे पर रखी अलमारी के लॉक तोड़ चांदी के सिक्के अंय कीमती सामान को बटोर ले गए। जबकि घटना के वक्त अमरेश और पत्नी शांति देवी दूसरी मंजिल पर सो रही थी। सुबह चोरी की घटना को देख कर पुलिस को सूचना दी। तो घटनास्थल में सूरतगंज चौकी पुलिस ने पहुंच जांच पड़ताल की है। एक आभूषण का बैंग कुछ पर पड़ा मिला जिसमें से जेवरात गायब थे। इनका बेटा हिमाचल प्रदेश में नौकरी कर रहा है।जबकि 23फरवरी को उसकी शादी सीतापुर जनपद से हुई थी। इनकी पत्नी अपने मायके में है।यही नहीं चोरो ने गांव से बाहर निकालते समय मौसंडी गांव के करीब में लगा पाल्ट्री फार्म में चोरी करने का प्रयास किया। इसके मालिक मूजीद ने बताया कि चोर कुछ ले नहीं जा पाए।जबकि सभी भुक्तभोगी ने तहरीर थाने पर दी है। वहीं थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया है, कुछ घर में चोरी की सूचना है। इन लोग से तहरीर मिली है। जांच उपरांत में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
फ़ोटो न 3