भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा जीवन उत्सव “ का शुभारम्भ चेयरपर्सन सिद्धार्थ महान्ति द्वारा किया गया

0
320

नई दिल्ली।  देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी , भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा नागरिकों के लिए अत्यंत आकर्षक योजना “ जीवन उत्सव “ का शुभारम्भ दिनांक 29/11/2023 को मुंबई में निगम के चेयरपर्सन  सिद्धार्थ महान्ति द्वारा किया गया I
यह एक आजीवन योजना है जिसमें बीमाधरक को जीवन बीमा जैसे अन्य लाभों के साथ आजीवन, प्रतिवर्ष बीमाधन के 10% गारंटीड रिटर्न का प्रावधान है | यह योजना 90 दिन की आयु से 65 वर्ष तक के व्यक्तियों को दी जा सकती है | प्रीमियम भुगतान की अवधि 5 वर्ष से 16 वर्ष के बीच में बीमाधरक द्वारा अपनी सुविधानुसार चुनी जा सकती है | योजना पढ़ाई से पेंशन तक की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन सकती है | इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता है कि इसके अंतर्गत देय लाभ पूर्णतया गारंटीड हैं तथा भुगतान के बेहद आकर्षक विकल्प उपलब्ध हैं| भारतीय जीवन बीमा निगम के लखनऊ मण्डल में योजना का शुभारम्भ हो गया है और नागारिकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here