जेसीबी इंडिया ने अपना पांच लाखवां कंस्ट्रक्शन उपकरण किया तैयार

0
304

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ: भारत की अग्रणी अर्थमूविंग एवं कंस्ट्रक्शन उपकरण निर्माता जेसीबी इंडिया ने अपने पांच लाखवें कंस्ट्रक्शन उपकरण के निर्माण का जश्न मनाया। जेसीबी सन् 1979 से भारत में है और इसके उत्पाद पूरे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में इस्तेमाल होते हैं। भारत में जेसीबी की 6 विनिर्माण इकाईयां हैं जिनके बल पर कंपनी गर्व के साथ 130 देशों में ’मेड इन इंडिया’ मशीनें निर्यात करती है।
पांच लाखवें कंस्ट्रक्शन उपकरण के तैयार होने का यह जश्न जेसीबी के ग्रुप चेयरमैन लॉर्ड बैमफोर्ड की मौजूदगी में बल्लबगढ़ स्थित कंपनी के भारतीय मुख्यालय में हुआ।
इस मौके पर लॉर्ड बैमफोर्ड ने कहा, ’’भारत आज दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। बीते दशक में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर खास ध्यान दिया गया है और हमें गर्व है की अपनी मशीनों के जरिए हम इस विकास का हिस्सा रहे हैं।’’
उन्होंने आगे कहा, ’’सन् 1979 से हमने भारत में निवेश करना जारी रखा है, तब हमने बल्लबगढ़ में अपनी पहली फैक्ट्री स्थापित की थी। हमारे वैश्विक कारोबार में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है, भारत हमारे सबसे बड़े बाजारों में से एक है और यह जेसीबी की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में भी योगदान करता है।’’
जेसीबी का पांच लाखवां कंस्ट्रक्शन उपकरण एक टेलीहैंडलर है, मैटेरियल हैंडलिंग में काम आने वाली यह एक बहुउपयोगी मशीन है। परम्परागत विकल्पों की तुलना में ऊंचाई पर सुरक्षित व ज्यादा उत्पादक ढंग से मैटेरियल हैंडलिंग का यह क्रांतिकारी नया तरीका है।
जेसीबी इंडिया के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक दीपक शेट्टी ने कहा, ’’यह बहुत सही हुआ कि जेसीबी की फैक्ट्री से निकलने वाली पांच लाखवीं मशीन टेलीहैंडलर है। जब से यह मशीन भारत में पेश की गई है इसने साइट्स पर होने वाले काम को सुरक्षित तथा ज्यादा उत्पादक बना दिया है, और यह मुमकिन हुआ है इसके उत्कृष्ट डिजाइन व इंजीनियरिंग के बल पर। टेलीहैंडलर के मामले में जेसीबी विश्व लीडर है और जैसे-जैसे भारत प्रगति कर रहा है वैसे-वैसे हम मैटेरियल हैंडलिंग के क्षेत्र में और ज्यादा मौके देख रहे हैं। इसके अलावा हमारी शानदार मशीनें जैसे बैकहो लोडर, ऐक्सकैवेटर आदि इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में इस्तेमाल होती रहेंगी।’’
उन्होंने आगे कहा, ’’जेसीबी इंडिया आज दुनिया के 130 से अधिक देशों में निर्यात कर रही है। ऐसा केवल इसलिए संभव हो सका क्योंकि हमने ’वन ग्लोबल क्वालिटी’ पर अपना अचल फोकस बनाए रखा। हमारे ग्राहक हम पर भरोसा रखते हैं और हमने हमेशा सुनिश्चित किया कि उन्हें अपने निवेश का सर्वोत्तम मूल्य मिले।’’
भारत में जेसीबी 9 श्रेणियों में 60 से अधिक भिन्न उत्पाद बनाती है। कंस्ट्रक्शन उपकरण उद्योग में लैंगिक विविधता के मामले में भी कंपनी ने मिसाल कायम की है। कंपनी की जयपुर स्थित फैक्ट्री में शॉप फ्लोर पर 34 प्रतिशत महिलाएं हैं और वडोदरा प्लांट, जिसका उद्घाटन 2022 में हुआ था वहां शॉप फ्लोर पर तकरीबन 52 प्रतिशत महिलाएं हैं। पुणें में कंपनी का डिजाइन सेंटर है जहां 700 से अधिक इंजीनियर घरेलू और वैश्विक परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here