सिंघाड़ी धुस पर अवैध खनन में लगी जेसीबी व दो ट्रालियां सीज

0
145

अवधनामा संवाददाता

खैरेटवा, कुशीनगर। कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के सिघाड़ी धुस पर अवैध खनन कर रहे जेसीबी मशीन व दो ट्रैक्टर ट्रालियों को एसडीएम के निर्देश पर राजस्व टीम ने पकड़ लिया। सीज किए गए वाहनों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाई करते हुए कप्तानगंज थाने को सौंप दिया गया। प्रशासन के इस कार्यवाई से खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सिंघाड़ी घुस पर चल रहे अवैध खनन की जानकारी राजस्व विभाग को मिली, जिसके उपरान्त राजस्व से लेखपाल संजू पासवान व अन्य उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे तो देखा कि जेसीबी द्वारा लाल मिट्टी का खनन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकारी कर्मचारी को देखते ही चालकों में भगदड़ मच गई, मौके पर पहुंची राजस्व की टीम ने जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर लिया और विधिक कार्यवाही के पश्चात कप्तानगंज थाने को सुपुर्द कर दिया। बता दें कि सिंघाड़ी धुस पर सालों से अवैध खनन चल रहा है जिसकी सूचना अवधनामा अखबार के माध्यम से कई बार प्रकाशित किया गया लेकिन किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती थी और खनन माफिया धड़ल्ले से निर्भीक होकर खनन कर रहे थे किन्तु राजस्व के इस कदम से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है लोगों ने बताया कि बहुत ही सराहनीय कार्य हुआ है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी योगेश्वर से बात करने की कोशिश की गई तो उनके फोन की घंटी बजती रही लेकिन फोन नही उठा जिससे उनका पक्ष नही जान पाया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here