एनसीएल के जयंत क्षेत्र ने सीएसआर के तहत जयंत बस स्टैंड पर लगाया पोषण आहार वितरण शिविर

0
116

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली गुरुवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के जयंत क्षेत्र ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत जयंत स्थित बस स्टैंड पर निःशुल्क पोषण आहार वितरण शिविर का आयोजन किया।शिविर के माध्यम से 127 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं व 2 वर्षीय कुपोषित बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु पौष्टिक आहार जैसे – गुड़, चना, प्रोटीन पाऊडर आदि का वितरण किया गया । इसके साथ ही उपस्थित लोगों को आवश्यक औषधि, कैल्शियम, आयरन की गोली आदि भी बांटी गई और सभी महिलाओं एवं बच्चों को वितरित समग्री के उपयोग की विधि भी समझायी गयी।

गौरतलब है कि जयंत क्षेत्र ने पिछले दिनों भी जैतपुर में दो निःशुल्क पोषण आहार वितरण शिविरों का आयोजन किया था जिनसे 270 से अधिक महिलाएं व बच्चे लाभान्वित हुए थे। जयंत, एनसीएल का सबसे अधिक कोयला उत्पादन करने वाला क्षेत्र है, पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में जयंत क्षेत्र के सौजन्य से सीएसआर के तहत विविध कार्य करवाए गए हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here