विजेता व उपविजेता टीमों को मेडल पहनाकर किया गया सम्मानित
इटावा। बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया।जिसमें दूसरे दिन जूनियर स्तर की बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता हुई।जिसमें समस्त विकास खण्ड से 16 टीमों ने प्रतिभाग किया।जसवंतनगर व भरथना के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।बालक वर्ग में जसवंतनगर व बालिका वर्ग में भरथना की टीम विजेता बनी।प्रतियोगिता का शुभारंभ टीचर क्लब के प्रदेशीय अध्यक्ष शशिभूषण सिंह यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।बालक वर्ग में जसवंतनगर विजेता व सैफई उपवजेता और बालिका वर्ग में काटें की टक्कर में भरथना विजेता व बढ़पुरा उपविजेता टीम बनी।जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक एवं प्रमिला पाठक ने विजेता व उपविजेता टीमों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।प्रतियोगिता में अमित
कुमार,वेदप्रकाश,नृपेंद्र चतुर्वेदी,प्रदीप यादव,यतेंद्र यादव,मोहित यादव,रणधीर, ने निर्णायक की भूमिका निभाई।इस मौके पर ब्लॉक व्यायाम शिक्षक शोएब आलम योगेंद्र चौधरी,राजेश जादौन,एपी यादव,अजयपाल यादव,अवधेश सिंह राठौर,अर्चना चौधरी,संजीव यादव,अमरपाल यादव उमेश चन्द्र यादव विनय यादव उषा कुमारी,गीता दोहरे ,प्रियंका,ज्योत्सना,मनोज कुमार,हरिओम शाक्य,रोहित यादव,निर्निमेष,जगमोहन सिंह,अजय,देवेंद्र चौहान समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।