इमाम के बताए रास्ते पर चलकर सँवारे ज़िन्दगी : शाहकार हुसैन ज़ैदी
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। गुरुवार दोपहर क्षेत्र के हल्लौर स्थित जामा मस्जिद में ज़ाकिरे अहलेबैत जमाल हैदर करबलाई की अध्यक्षता में शिया मुसलमानों के पांचवे इमाम मोहम्मद बाकिर अस की विलादत पर महफ़िल आयोजित की गई। महफ़िल का संचालन अफसर हल्लौरी ने किया।
महफ़िल की शुरुआत अब्बास अली के तिलावते कलाम पाक से हुआ। तत्पश्चात अम्बर मेंहदी ने नात के पाक पेश किया। इसके बाद शमशाद हल्लौरी, अफ़सर, आले रज़ा, जिगर, जांबाज़, शुएब, मोजिज़, मन्ज़र मास्टर ,जलाल मास्टर, आबिद जलाल आदि शायरों ने शिया मुसलमानों के पांचवे इमाम हज़रत मुहम्मद बाकिर अलैहिस्सलाम की शान में एक से बढ़कर एक शेर पेशकर खूब वाहवाही बटोरी। अंत मे मौलाना शाहकार हुसैन ज़ैदी ने कहा कि हम सब को इमाम के किरदार को अपनाते हुए उनके बताए रास्ते पर चलकर ज़िन्दगी और आख़ेरत संवारनी चाहिए। महफ़िल के दौरान जमाल हैदर, कामयाब, जमाल बीके, तशबीब हसन खुर्शीद आरके, फहीम हैदर, वज़ीहुल हसन, मंजू, शब्बू, मोहम्मद हैदर, तंज़ीम, वज़ीर हैदर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Also read