जामा मस्जिद चोपन में जश्ने गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन ।

0
414

अवधनामा संवाददाता

चोपन /सोनभद्र  रविवार की देर शांय स्थानीय नगर के जामा मस्जिद के सहन में ख्वाजा गरीब नवाज के 811 वें उर्स-ए-मुबारक पर जश्ने गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर व मारूफ औलमा व इकराम ने शिरकत की। खुशुशे खिताब हजरते अल्लामा मौलाना शगीर साहब किब्ला ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की बयानात की । आगाजे जलसा मदरसे के बच्चों ने किया जल्से का संचालन मस्जिद के पेश इमाम सद्दाम हुसैन क़िब्ला व मौलाना गुलाम रब्बानी क़िब्ला ने गरीब नवाज की शान में मनकबत के अशआर पेश किया। वही अंत में मुस्लिम बन्धुओं ने अल्लाह की बारगाह में रो रोकर मुल्क में अमन व शांति के लिए दुआएं मांगी गई। इस मौके पर अंजुमन सेक्रेटरी महफूज़ आरिफ,हाजी सरफराज अहमद,इंदू भाई, वजीर अहमद,डॉ जावेद अख्तर, असलम खान,शेर खान, जहांगीर खां, चिराग अली, मुबारक भाई, शरफराज अंसारी, अतहर कुरैशी, शरफुद्दीन सहित सैकड़ों की संख्या मे मुस्लिम बन्धु मौजूद रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here