गणतंत्र दिवस का जश्न धूम धाम से मनायेगी जश्न ए आजादी ट्रस्ट

0
396

अवधनामा संवाददाता

हजरतगंज में देश भक्ति के तरानों के साथ ही मुशायरे और कवि सम्मेलन का होगा भव्य आयोजन

जिस तरह से हम अपने धार्मिक उत्सव होली, दिवाली, ईद,गुरु पर्व क्रिसमस आदि को मनाते हैं उसी तरह से हमें अपने राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी को हर्षोल्लास से मनाना चाहिए: मुरलीधर आहूजा

मौजूदा दौर की परेशानियों के बाद भी जश्न ए आजादी ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय पर्व पर कार्यक्रम कई वर्षों से जारी है: निगहत खान

लखनऊ। गणतंत्र दिवस का जश्न धूम धाम से मनायेगी जश्न ए आजादी ट्रस्ट इस संबंध में जश्न ए आजादी ट्रस्ट की एक आवश्यक बैठक आज रॉयल कैफे होटल में संपन्न हुई। ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिस तरह से हम अपने धार्मिक उत्सव होली दिवाली ईद गुरु पर्व क्रिसमस आदि को मनाते हैं उसी तरह से हमें अपने राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त 26 जनवरी को हर्षोल्लास से मनाना चाहिए।जश्न ए आजादी ट्रस्ट की ओर से एक भव्य कार्यक्रम हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग के बाहर 26 जनवरी को 12:05 पर झंडारोहण होगा।जिसमें सभी धर्मों के प्रमुख लोग उपस्थित होकर सामूहिक रूप से झंडारोहण करेंगे।शाम को हजरतगंज में देश भक्ति के तरानों के साथ ही मुशायरे और कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन होगा।बैठक को संबोधित करते हुए निगहत खान ने कहा कि मौजूदा दौर की परेशानियों के बाद भी जश्न ए आजादी ट्रस्ट का कार्यक्रम कई वर्षों से जारी है और आयोजन में सभी का पूरा सहयोग मिल रहा है। यह बहुत सराहनीय बात है।सुशील दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि जश्न ए आजादी कार्यक्रम आज प्रदेश में स्थापित हो चुका है आयोजन में पूरी टीम का बहुत सहयोग रहता है। नैतिक और सामाजिक अपराधो को रोककर ही हम मानसिक गुलामी से बच सकेंगे।डॉक्टर उमंग खन्ना ने कहा हम सब अपनी संस्थाओं के सदस्यों के साथ गणतंत्र दिवस के जश्न को भी धूमधाम से मनाएं तथा आम लोगों में भी देश भक्ति की भावना जागृत करे।इस अवसर पर प्रसिद्ध कवि वेदव्रत बाजपेई ने कहा कि हम 25 जनवरी को बुद्धेश्वर मंदिर को तिरंगे रंग से सजाएंगे और 26 जनवरी को जश्न ए आजादी ट्रस्ट की ओर से फलों और कंबल का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये आजादी हमें बड़े संघर्षों और बलिदानों से मिली है।मंदिर मस्जिद और सभी धर्मो से बहुत बड़ी है अपने देश की मातृभूमि।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश जिला मानता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद एवम सचिव जुबैर अहमद ने कहा हम अपने शहर लखनऊ वासियों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करते हैं सभी लोग अपने अपने तरह से इस कार्यक्रम को बनाए।उन्होंने कहा कि आम जनमानस को भी राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास से मनाना चाहिए। कुदरत खान ने अपने संबोधन में कहा राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी और 15 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए।रक्तदान एक महत्वपूर्ण दान है जिसकी बीमारों दुर्घटनाग्रस्त लोगों को रक्त की जरूरत पड़ती रहती है और कई बार रक्तदान से मिला रक्त ही उन सब की जरूरतों को पूरा करता है।सर्वेश अस्थाना ने कहा कि जश्न ए आजादी ट्रस्ट द्वारा हर साल छोटे-छोटे कार्यक्रम बराबर मनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन और मुशायरा का सामूहिक आयोजन हो जिसमें तीन कवि और तीन शायर प्रतिभाग करें।मौलाना सुफियान ने कहा जश्न ए आजादी ट्रस्ट ने राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाने की जो पहल की बहुत सराहनीय है।मौलाना मुस्ताक ने कहा कि अपनी सामर्थ्य अनुसार हम सब अपने क्षेत्र में झंडे लेकर जाएं और उन्हें घर-घर लगवाएं। स्कूल के बच्चों को भी जश्न ए आजादी की मुहिम में शामिल करें और उन्हें पुरस्कार भी देकर प्रेरित करें।कार्यक्रम का कुशल संचालन वामिक खान ने किया। ट्रस्ट की आज की इस बैठक में मुर्तुजा अली,जुबैर अहमद,सलाहुद्दीन शिबू एडवोकेट,नजम अहसन,महेश दीक्षित,जफर,सुशील दुबे, संजय सिंह,कुदरत खान, मौलाना मुस्ताक,ओम प्रकाश चतुर्वेदी, मौलाना सुफियान,आरिफ मुकीम, आबिद अली कुरैशी,जितेंद्र खन्ना,राशिद,रामबाबू, कासिम नदवी, संदीप,शहाबुद्दीन कुरेशी, रहनुमा,राहुल अरोड़ा, कृष्णकांत,रामपाल शर्मा,प्रतिमा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here