जनता दर्शन कार्यक्रम ग्रामीणों कि समस्या का निराकरण किया 

0
111
अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो। सदर विकास खण्ड के बेठिगांव ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा जनता दर्शन कार्यक्रम का अभिनव प्रयोग किया जा रहा है, जनपद कि पहली ग्राम पंचायत है जहां हर सोमवार को ग्राम प्रधान द्वारा इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, आज एडीपीआरओ राजेश सिंह कार्यक्रम मे शामिल होकर ग्रामीणों कि समस्या का निराकरण किया ग्राम पंचायत अधिकारी क्षेत्रीय लेखपाल पंचायत मित्र व सफाईकर्मी मौके पर मौजूद रहे। सफाईकर्मियों को गांवों मे साफ सफाई के लिए एडीपीआरओ सोनभद्र द्वारा आवश्यक निर्देश दिये और कहा कि ग्रामीणों कि कोई भी समस्या हो तो पंचायत सचिवालय पर आकर अपनी समस्या को ग्राम प्रधान से संपर्क कर बताये और हमसे भी संपर्क कर सकते है, ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कहा कि 21 दिन के भीतर जन्म व मृत्यु अवश्य ही दर्ज करा ले जिससे जन्म प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने मे आसानी हो सके ग्राम पंचायत बेठिगांव निस्फ के प्रधान प्रतिनिधि अनूप त्रिपाठी के मौजूदगी मे एडीपीआरओं ने एक दर्जन से अधिक मामले का निस्तारण किया पांच लोगों का मौके पर परिवार रजिस्टर कि नकल ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा जारी किया गया सार्वजनिक तीन संपर्क मार्गो का पैमाइश के लिए ग्रामीणों द्वारा कहे जाने पर लेखपाल लंका गुप्ता ने ततकाल दो दिन के अंदर उसकी पैमाइश कराकर अवरुद्ध संपर्क मार्ग को चालू कराने कि बात कही तत्पश्चात एडीपीआरओ सोनभद्र द्वारा नवनिर्मित अमृत सरोवर तालाब का स्थलीय निरीक्षण किया उन्होने कार्य पर संतोष व प्रशंसा व्यक्त कि जनता दर्शन कार्यक्रम को अभिनव प्रयोग बताते हुए एडीपीआरओ ने कहा कि यह जनपद का अनोखा कार्यक्रम ग्राम पंचायत के लिए बरदान साबित होगा।
जनता दर्शन मे मुख्यरुप से क्षेत्र पंचायत सदस्य योगेश मौर्य, राधाकृष्ण तिवारी, जोखन राम त्रिपाठी, फुलेन्द्र कनौजिया, रामनरेश मौर्य, महानंद मौर्य, धर्मेन्द्र अवधलाल कनौजिया, दिपक कनौजिया, रामजियावन पासवान, रविन्द्र बियार, राजबली चौबे सहित दर्जनो ग्रामीण मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here