रामकोला थाना में लगा जनता दरबार, डीएम व एसपी ने सुनी फरियाद

0
204

अवधनामा संवाददाता

समस्याओं को त्वरित निस्तारण करे अधिकारी- डीएम

25 मामलों में 12 का हुआ निस्तारण

कुशीनगर। जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु थाना रामकोला में जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में जनता की समस्याओं को सुना गया तथा निस्तारण किया गया।

विदित हो कि जनपद में आए दिन आई जी आर एस, थाना दिवस, तहसील दिवस व अन्य विभिन्न प्लेटफार्म पर आ रही शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी रमेश रंजन ने टीम गठित कर निर्देशित किया है कि रोस्टर अनुसार संबंधित थानों में अपराहन 2 बजे से 4 बजे तक संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहकर शिकायतों का निस्तारण करेंगे। इसमें तहसील वार नोडल अधिकारी भी नामित हुए हैं। इस संदर्भ में 18 जनवरी से 01 फरवरी तक का रोस्टर जारी किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा समस्याओं से संबंधित दोनों पक्षों की उपस्थिति में समस्याओं का निस्तारण कराया गया। दोनों पक्षों को बुलाकर विवादों का समाधान आपसी सहमति के द्वारा कराए जाने के प्रयास किए गए। इस संदर्भ में पुरानी समस्याएं जिनका निस्तारण अभी तक नहीं हुआ था उन समस्याओं को भी निस्तारित किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। ज्यादातर मामले भूमि विवाद से संबंधित थी जिसमें अवैध कब्जा, पट्टे का आवंटन नहीं, रास्ते की समस्या, चकरोड, पारिवारिक बटवारा, दूसरे की जमीन में अवैध जुताई फसल बुवाई आदि की समस्याएं सामने आई। इस संदर्भ में जिलाधिकारी के समक्ष कुल प्रस्तुत प्रकरणों की संख्या 25 थी जिसमें मौके पर निस्तारित प्रकरण 12 तथा अवशेष प्रकरण 13 थे।
अवशेष प्रकरणों के संदर्भ में जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर उस के माध्यम से अवशेष प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कप्तानगंज रत्निका श्रीवास्तव, संबंधित लेखपाल, कानूनगो व थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here