अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। बुंदेलखंड प्रीमियर लीग के अंतर्गत कस्बा जाखलौन सरदार पटेल स्टेडियम में दो लीग मैच खेले गए। जिसमें पहले मैच का उद्घाटन गंधर्व सिंह लोधी ने किया। पहला मुकाबला जामुनधाना क्रिकेट क्लब और बरखेरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमे बरखेरा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन बनाए, जबाब में जामुन धाना क्रिकेट क्लब ने 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाकर जीत हासिल की। जामुनधाना टीम के कुलदीप राजा ने सर्वाधिक 28 रन बनाए उन्हें मैन ऑफ दा मैच चुना गया। बरखेरा टीम की ओर से सर्वाधिक 2 विकेट रोहित एवं जामुनधाना टीम की ओर से सर्वाधिक 3-3 विकेट नरेंद्र और अंकित ने लिए। दूसरे मैच का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख किया। यह मैच इलेवन ब्रदर्स ललितपुर और समर क्रिकेट क्लब ललितपुर के बीच खेला गया। जिसमे इलेवन ब्रदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बनाए, जबाब में समर क्रिकेट क्लब ललितपुर ने 4 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाकर विजय हासिल की, जिसमे दुष्यंत ने सर्वाधिक 48 रन बनाए, उन्हें मैन ऑफ दा मैच चुना गया। समर क्रिकेट क्लब की ओर से 3 विकेट आयुष ने लिए। आज के दोनों मैचों में भारी संख्या में क्रिकेटप्रेमी और दर्शक उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में ग्राम प्रधान मुकेश बबेले, भगवान सिंह निरंजन, साहब सिंह यादव, विष्णु लिटोरिया, दर्शन सिंह यादव,चंदनसिंह यादव, प्यारे राजा, नीलेश नायक, अरविंद रजक, छोटू अहिरवार, अजय अहिरवार, कृष्ण प्रताप प्रजापति, मनोहर अहिरवार, मंगल कौन्तेय, गब्बर सिंह, अमर सहरिया, रामप्रसाद, कैलाश नारायण नांगल, बद्री, राजीव लिटोरिया, नीरज दुबे, सचिन यादव, योगेंद्र यादव, राहुल श्रीवास्तव, राजपाल पाल, जगभान पाल, पुष्पेंद्र, संतोष दुबे, द्वारका प्रसाद रायकवार, दीपक सोनी, छोटू साहू, अंकित साहू, ऋतिक कुशवाहा, बंटी कटारे, हीरालाल अहिरवार एवं एंपायर के रूप में नितेश यादव एवं प्रशांत चौहान रहे।