अवधनामा संवाददाता
फ़िरोज़ ख़ान देवबंद (Feroz Khan Deoband): देवबंद में जमीयत उलमा-ए हिद (अरशद मदनी गुट) द्वारा देश भर में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की कड़ी में जमीयत की देवबंद यूनिट द्वारा मोहल्ला खानकाह में अभियान चलाया गया। इसमें जमीयत द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए काफी संख्या में नए सदस्यों को संगठन से जोड़ा गया।
सदस्यता अभियान के दौरान देवबंद यूनिट के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद यासीन ने जमीयत के इतिहास, उद्देश्यों और देश भर में संगठन द्वारा किए का रहे कार्यों के बारे में बताया। कहा कि हाल में भी जमीयत की इकाइयां महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों की मदद और उन्हें सुविधाएं मुहैया कराने में जुटी हुई है। महासचिव मौलाना खादिमुल इस्लाम ने कहा कि जमीयत ने हमेशा देश और देशवासियों के हित में कार्य किया है। हिदू मुस्लिम एकता को बढ़ावा देना जमीयत का उद्देश्य है। बताया कि सदस्यता अभियान के तहत देवबंद क्षेत्र में करीब 40 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है और यह अभियान 15 सितंबर तक चलेगा। शिविर में मोहम्मद फैजान, मौलाना मसरुर, मुफ्ती अमजद, मुफ्ती खुबैबुल इस्लाम, मौलाना मसूद, कारी मजाहिर, मोहम्मद आरिफ, हाफिज उस्मान सलमान, सैयद हाफिज अथर, मुफ्ती अखलाक, फखरुद्दीन अंसारी और मोहम्मद नदीम आदि मौजूद रहे।