अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा 30 जनवरी को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। मीठे चावल की खीर का वितरण किया गया। नाथूराम गोड्से नाना आप्टे के चित्र पर माल्यार्पण कर दीपों से आरती उतारी गई।
अमर उजाला पर छपी खबर के अनुसार, प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह आर्य ने एलान किया कि जामिया मिल्लिया में फायरिंग करने वाले युवक गोपाल को अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उसके मुकदमे की पैरवी हिंदू महासभा करेगी।
Hindu mahasabha to felicitate terrorist who fired on Jamia protesters. This is important. If a Muslim is caught for a terror act, community organisations condemn him as unislamic, deny burial if dead. But Hindutva ecosystem incentivises terrorists, lynchers, rioters, hatemongers https://t.co/4gPy2Nu46e
— Aditya Menon (@AdityaMenon22) January 31, 2020
प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह आर्य ने विवादित भाषण दिया। उन्होंने कहा कि मोहनदास करमचंद गांधी की नीतियों के कारण देश हिंदू राष्ट्र न होकर धर्मशाला बन गया।
दिल्ली के शाहीनबाग, जामिया मिल्लिया व एएमयू में देश विभाजन की बात हो रही है। वहां पर लोग गांधी का झंडा लेकर गांधीवाद की दुहाई दे रहे हैं।
गांधी न होते तो शायद विभाजन भी नहीं होता। विभाजन धर्म के आधार पर हुआ था तो भारत हिंदू राष्ट्र होता।
उन्होंने कहा कि हिंदू महासभा का प्रत्येक कार्यकर्ता गोड्से बनकर तैयार रहेगा। सचिन शर्मा, हरिशंकर, राजीव, अभिषेक गुप्ता, जितेन ठाकुर, बृजेश परमार, मनोज सैनी आदि मौजूद थे।