दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के पास हो रहे नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक शख्स हाथ में पिस्टर लेकर प्रदर्शनकारियों के सामने खड़ा हो गया और फिर फायरिंग कर दी।
हरिभूमी पर छपी खबर के अनुसार, इस दौरान उसने फायरिंग करते हुए कहा- ‘ये लो आजादी’…. पिस्टल से निकली गोली शादाब नाम के स्टूडेंट के हाथ में जा लगी, गनीमत ये रही कि ये गोली हाथ को छू कर गुजरी। ये पूरी घटना एक कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब वायरल हो रही है।
इस घटना को लेकर तमाम लोग आरोपी पर अपना गुस्सा तो जाहिर कर ही रहे है, साथ में दिल्ली पुलिस पर भी सवाल उठा रहे है, क्योंकि वायरल वीडियो में आरोपी के पीछे पुलिस हाथ पर हाथ रखे खड़ी हुई नजर आ रही है।
https://twitter.com/Actor_Siddharth/status/1222854262637527041?s=20
लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों ने भी दिल्ली पुलिस को घेरना शुरू कर दिया। जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, स्वरा भास्कर समेत, अनुराग कश्यप और जीशान अय्यूब जैसे कई सितारों शामिल है।
क्यूँ @DelhiPolice आज लाठियाँ नहीं उठीं आपकी? सिर्फ़ निहत्थे छात्रों को देख कर ही ख़ून खौलता है न आपका? आज घर जा कर अपनी बहादुरी के क़िस्से ज़रूर सुनाना अपने परिवार को। https://t.co/GKK87uU5pf
— सुशांत सिंह sushant singh سشانت سنگھ (@sushant_says) January 30, 2020
बॉलीवुड एक्टर मोहम्मद जीशान अय्यूब ने ट्वीट में लिखा- ‘अगर आज जामिया में गोली चलाने वाले आजमी किसी पॉलिटिकल पार्टी या संस्था से जुड़ा हुआ तो देश की हालत आप समझ ही सकते है, लेकिन अगर ना हुआ, तो ये और भी ज्यादा घातक और खतरनाक होगा’…
Shame on you @ianuragthakur https://t.co/UWTJezWQRZ pic.twitter.com/sZHgfmoLBs
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) January 30, 2020
स्वरा भास्कर ने ट्वीट में दिल्ली पुलिस पर तंज कसा। स्वरा भास्कर ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा- ‘दिल्ली पुलिस के तालियां.. तुस्सी ग्रेट हो’
बेबाकी से अपनी राय रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी ट्वीट किया… उन्होंने ट्वीट में लिखा- ‘हिंदी का मुहावरा है, हाथ पे हाथ धरे बैठना‘
सिद्धार्थ ने लिखा- ‘प्रदर्शनकारियों को सबक सिखाने वाले शख्स ने जामिया में पिस्टल से फायरिंग की और दिल्ली पुलिस देख रही है’
क्यूँ @DelhiPolice आज लाठियाँ नहीं उठीं आपकी? सिर्फ़ निहत्थे छात्रों को देख कर ही ख़ून खौलता है न आपका? आज घर जा कर अपनी बहादुरी के क़िस्से ज़रूर सुनाना अपने परिवार को। h
आपको बता दें कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर सीएए और एनआरसी के विरोध में जामिया से राजघाट तक मार्च निकाला जाना था। जिसको ध्यान में रखते हुए पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात की गई थी।
जब छात्र नारे लगा रहे थे, तभी एक शख्स बंदूक लेकर प्रदर्शनकारियों को गोली मारने की धमकी देने लगा। इस बीच उसने गोली चला दी। ये गोली शादाब नाम के छात्र को जा लगी। जिसे दिल्ली के होली फैमिली हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, वहीं पुलिस ने गोली चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया।