जामिया अलहुदा लिलबनात में मनाया गया जश्न जमहूरीया

0
443

अवधनामा संवाददाता

यौमे जमहूरीया आजाद हिन्दोस्तान का एक तारीखी दिन हैः मुफ्ती खालिद

बाराबंकी। बनवा 27 जनवरी (प्रैस रीलीज जामिया अलहुदा लिलबनात बनवा बाराबंकी में पर्चमकुशाई और जश्न जमहूरीया जोश व खरोश के साथ मनाया गया।
इस मौके पर मदरसा जामिया के सरपरस्त व जिम्मेदार मुफ्ती खालिद ने तमाम अहले वतन को मुबारकबाद और नेक खाहिशात पेश करते हुए कहा कि यौमे जमहूरीया आजाद हिन्दोस्तान का एक तारीखी दिन है और यौमे जमहूरीया दरअसल यौमे आईन है। जरूरत इस बात की है कि मुल्क की हुकूमत हिन्दुस्तानी कवानीन की पासदारी करे और इस के एक एक जुज पर अमल पैरा हो अगर ऐसा ना हुआ तो मुल्क टूट जाएगा। हम मुल्क के किसी भी हिस्सा में रहें प्यार व मोहब्बत को फरोग दें और सैकूलरिजम को मजबूत करें ताकि मुल्क की गंगा जमुनी तहजीब बरकरार रहे और फिर्कापरस्ती का खातमा हो सके
इस मौके पर तलबा व तालिबात की जानिब से सकाफ्ती प्रोग्राम पेश किए गए। हाजिरीन में मदरसा के जिम्मेदारों के अलावा कसीर तादाद में लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here