मदरसा उस्मानिया में आयोजित किया गया जलसा ईद मिलादुन 

0
80

 

अवधनामा संवाददाता

मुल्क की तरक्की खुशहाली की मांगी गई दुआएं
लखनऊ। पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में पुराने लखनऊ में स्थित गढ़ी पीर खा मोहल्ले में मदरसा उस्मानिया में भव्य ईद मिलादुन्नबी कार्यक्रम का आयोजन मौलाना दिलशाद नदवी और मोहम्मद रईस की तरफ से किया गया । प्यारे नबी याद में आयोजित किए गए जलसा ईद मिलादुन्नबी मौलाना जावेद अख्तर नदवी में बयान करते हुए पैग़ंबरे इस्लाम मोहम्मद साहब की पाक की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए उनके द्वारा बताए गए इंसानियत के रास्ते पर चलने की लोगों से अपील करते हुए मुल्क की तरक्की खुशहाली और अमन भाई चारे के लिए दुआ की । मदरसा उस्मानिया में आयोजित ईद मिलन समारोह में शहर की तमाम अंजुमनों ने पहुंचकर दरगाह ए रिसालत में अपने नातिया कलाम पेश किए । जलसा ईद मिलादुन्नबी में मोहम्मद साहब की शख्सियत नातिया कलाम के द्वारा बयान करने वाली अंजुमनों को अवार्ड देंकर सम्मानित किया गया। मदरसा उस्मानिया में आयोजित ईद मिलादुन्नबी में क्षेत्र के कई सम्मानित लोगों के अलावा सैकड़ों लोगों ने शिरकत की।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here