डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। हर साल की तरह इस बार भी 14 जनवरी दिन मंगलवार को हज़रत अली जयंती के मौके पर क्षेत्र के हल्लौर में अली ब्वायज कमेटी के तत्वावधान में अली डे का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा हज़रत अली जयंती पर कस्बे में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हल्लौर स्थित जामा मस्जिद से मंगलवार दोपहर बाद जुलूस ए हैदरी निकाला जाएगा जो हल्लौर चौराहे से होता हुआ बैदौला डुमरियागंज मंदिर चौराहे तक जाएगा जहाँ तकरीर होगी फिर वहां से वापस हल्लौर स्थित जाफर मार्केट के समीप स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर अली डे में सम्मिलित हो जाएगा।
यह जानकारी अली ब्वायज कमेटी के अध्यक्ष इंतेज़ार हुसैन शबाब ने देते हुए उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या से शिरकत की गुजारिश की है।
Also read