अंबेडकरनगर अकबरपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम इटरौरा में अंजुमन जुल्फिकारे हैदरी द्वारा वार्षिक जुलूसे अजा सानिए जहरा कार्यक्रम आगामी नौ अगस्त शनिवार को आयोजित होगा।
आयोजन समिति के सैयद मोहम्मद अब्बास नब्बन ने बताया कि 51वें दौर के इस कार्यक्रम में मौलाना मिर्जा यासूब अब्बास, मौलाना मोहम्मद असगर शारिब तथा मौलाना मोहम्मद आमिर मजमे को संबोधित करेंगे। जबकि अंजुमन जवानाने हुसैनी अमिलो, फरोगे अजा देवरा सादात, शैदाए हुसैनी मेमन सादात, गुलशने इस्लाम भौंरा, हुसैनिया लोरपुर ताजन व अंजुमन जुल्फिकारे हैदरी इटरौरा नौहोमातम करेगी।
सैयद अकबर अब्बास व हमनवा सोजखानी करेंगे। संचालन का दायित्व अर्शी मौलाई संभालेंगे।