छह सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा जलबिहार

0
118

 

 

 

अवधनामा संवाददाता

 
जलविहार से पूर्व सफाई व्यवस्था व रामलीला मैदान गोविन्दनगर में बाउंड्री बाल करवाने की मांग
 
ललितपुर। श्रीरामलीला हनुमान जयंती महोत्सव समिति ने एक ज्ञापन सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर पालिक ईओ को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जलविहार 6 सितंबर मंगलवार को आ रहा है विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जलविहार धूमधाम से मनाया जाएगा। उक्त पर्व से पूर्व सभी देवालियों के मार्ग का समतलीकरण व सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना अति आवश्यक है क्योंकि लगभग 65 देवालयों के विमान इस दिन नगर भ्रमण पर निकलते हैं। अतएव शोभायात्रा मार्ग श्रीरघुनाथजी मंदिर चौबेयाना से रावरपुरा, महावीरपुरा, घंटाघर, से सावरकर चौक, होते हुए तलाबपुरा मार्ग से सुमेरा तालाब के घाट एवं जल बिहार मार्ग तक जाने हेतु सुमेरा तालाब के बंध एवं घाटो की सफाई व बिजली की व्यवस्था किये जाना अति आवश्यक है। अतएव अपने स्तर से सम्बन्धित विभागों को दिशा निर्देश दिए जाने निर्देशित करें। चूंकि वर्तमान में जिस घाट पर विमानों का बिहार होता है। उस घाट पर वोट क्लब बना दिया गया है जिससे जल बिहार पर्व पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए वोट क्लब को पहले किसी और स्थान पर स्थानांतरित किया जाना आवश्यक है। जलविहार पर नगर के जनमानस की भावनाओं के अनुसार विशाल पर्व है एवं कार्यक्रम मार्ग पर पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था तालाब पर गोताखोर घाट पर पुरुष व महिला पुलिस की व्यवस्था समय से पूर्व करायी जाये। रामलीला मैदान गोविंद नगर पर बाउंड्री वाल व गेट लगाए जाने हेतु एक ज्ञापन भी जिलाधिकारी व सदर विधायक रामरतन कुशवाहा को सौंपा गया, जिसमे गोबिंदनगर की चार दीवारी एवं द्वार बनाये जाने हेतु ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में रामलीला मैदान पर लगभग 150 वर्षो से रामलीला एवं रावण दहन का कार्यक्रम किया जा रहा है। क्षेत्र की प्राचीन रामलीला है उक्त मैदान आबादी में आ जाने के कारण असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध कब्जा कर रहे हैं जिससे मैदान का स्वरूप कम होता जा रहा है। अतएव मैदान पर बाउंड्री वाल मैदान पर गेट अति आवश्यक है ताकि शेष मैदान को सुरक्षित कर सकें। ज्ञापन पर अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी, महामंत्री डा.प्रबल सक्सेना, उप प्रबंधक हरविंदर सिंह सलूजा, श्यामाकांत चौबे, अमित तिवारी, राजेश दुबे, अवधेश कौशिक, रमेश रावत, जगदीश पाठक, चंद्रशेखर राठोर, धर्मेंद्र चौबे, राकेश तामिया, भरत रिछारिया, हरिमोहन चौरसिया, शिवकुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here