Monday, March 3, 2025
spot_img
HomeItawaजयवीर सिंह पाल बने ब्लॉक अध्यक्ष नरेश भदौरिया ब्लॉक महामंत्री

जयवीर सिंह पाल बने ब्लॉक अध्यक्ष नरेश भदौरिया ब्लॉक महामंत्री

इटावा। ऑल टीचर्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन अटेवा की अति महत्वपूर्ण बैठक अतिथि फ़ूड विलेज निकट आईटीआई चौराहा पर सम्पन्न की गई जिसमें सर्वसम्मति से प्राथमिक विद्यालय लुहन्ना के सहायक अध्यापक जयवीर सिंह पाल को ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया।प्राथमिक विद्यालय बोसा के नरेश भदौरिया को महामंत्री व अभिषेक वर्मा को ब्लॉक कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।अन्य पदाधिकरियों में संजेश यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष,शैलेन्द्र तोमर व प्रवीण पाण्डेय को ब्लॉक उपाध्यक्ष,अतुल श्रीवास्तव को सह कोषाध्यक्ष,श्यामबाबू,अभय यादव व रोहित गुप्ता को ब्लॉक सन्गठन मंत्री, अभिषेख यादव व नितिन शाक्य को मीडिया प्रभारी,पंकज दिवाकर को प्रचार मंत्री, शेख निज़ामुद्दीन व चंद्रशेखर को सदस्य ब्लॉक कार्यकारिणी सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय कुमार यादव ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पर्यवेक्षक राजेश जादौन उपस्थित रहे, संचालन जिला महामंत्री डॉ लुवकुश जाटवानी ने किया।बैठक का आयोजन संयुक्त रूप से जिला सन्गठन मंत्री आलोक यादव,कोऑर्डिनेटर मोहम्मद राशिद अंसारी व अनिरूद्ध यादव ने किया।मधुर श्रीवास्तव बेसिक प्रभारी ने नव नियुक्त पदाधिकारियों से कहा कि अटेवा इस उम्मीद के साथ आपको यह दायित्व सौंप रहा है कि आप सभी मिलकर अटेवा के पेंशन आंदोलन को बढ़पुरा में जन जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।नव नियुक्त ब्लाक अध्यक्ष ने पूरी कार्यकारणी के साथ यह विश्वास दिलाया कि बढ़पुरा ब्लाक जनपद में सर्वश्रेष्ठ कार्य कर उम्मीदों पर खरा उतरेगा।अंत मे सभी साथियों को टीम अटेवा इटावा की तरफ से बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular