जायसवाल यूथ क्लब ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

0
181

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो बुधवार को जायसवाल यूथ क्लब के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित रामलीला मैदान में भव्यता के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और वहां उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वहीं कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मनमोहक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें बच्चों ने अपने नृत्य गीत के माध्यम से वहां उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।
वहीं कार्यक्रम में संरक्षक गण एवं सभी अतिथियों का सम्मान समारोह हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य के रुप में मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल एवं जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल, इलाहाबाद से जूही जायसवाल, वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अजय जायसवाल, इंदौर से आधार कार्ड के जनक सुनील जायसवाल, सदर विधायक भुपेश चोबे, नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, अविनाश शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रमेश जायसवाल ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की सफलता की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को एकजुट रहने की जरूरत है और समाज के लोगों को जब जरूरत हो वह उनके साथ खड़े रहेंगे। मनोज जायसवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष जायसवाल क्लब ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों को आगे आना चाहिए। सदर विधायक भूपेश ने भी कहा जायसवाल समाज की भागीदारी समाज में हमेशा से रहती आई है। पूर्व सदर विधायक अविनाश कुशवाहा ने जयसवाल यूथ क्लब के सभी वरिष्ठ जनों एवं पदाधिकारी को धन्यवाद व्यक्त किया, रूबी प्रसाद एवं जूही जायसवाल का सम्मान जयसवाल यूथ क्लब की महिला मंडल अध्यक्ष नीलम जायसवाल एवं सभी महिला मंडल पदाधिकारी द्वारा हुआ। रूबी प्रसाद ने कहा कि मैं हमेशा समाज के लिए किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर खड़ी रहूंगी। सबका आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा की जायसवाल यूथ क्लब द्वारा गरीब कन्याओं का विवाह का आयोजन एवं एक समाज की दो विघा की जमीन खरीदने की बात कही। महामंत्री विनय जायसवाल द्वारा समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारीगण का धन्यवाद ज्ञापित किया। संरक्षक प्रदीप जायसवाल एवं दीपचंद्र जायसवाल ने सबको कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य रुप से मुकेश जायसवाल, रमन, अमित, शरद, संदीप, अंजलि, नीलम, सीता, सुमन, विजेता, सोनिया, रिचा, आशीष, अखिलेश, मोहन, पवन, नीतिश, नितिन, संदीप, अभिषेक, विनोद, पी .के, शक्ति, आनंद जयसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here