जयपुर संभाग में 3 घंटे में लगाए करीब 10 लाख पौधे

0
98

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत शिक्षा विभाग द्वारा जयपुर संभाग में बुधवार को सुबह छह से नौ बजे तक करीब 10 लाख पौधे लगाए गए।

संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक ने बताया कि अभियान के तहत बुधवार को नौ लाख 92 हजार 241 पौधे लगाए गए जिसमें जयपुर जिले में 50 हजार 104, जयपुर ग्रामीण जिले में 1 लाख 45 हजार, दौसा जिले में 3 लाख 45 हजार 243, अलवर जिले में 3 लाख 26 हजार 978, कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 81 हजार 923, खैरथल-तिजारा जिले में 23 हजार 953 एवं दूदू जिले में 19 हजार 40 पौधे लगाए गए हैं।

संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक ने बताया कि राज्य में वृक्षों की कमी एवं बढ़ते तापमान को देखते हुए मानसून के मौसम में राज्य सरकार द्वारा सघन वृक्षारोपण किया जा रहा है। वृक्षारोपण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए राजकीय विद्यालयों में अधिकाधिक वृक्षारोपण करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। अभियान के तहत वन विभाग को आवश्यकतानुसार पौधे उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गए थे।

उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण के बाद संबंधित अधिकारियों को ही पौधे की सुरक्षा एवं पर्याप्त जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here