Sunday, March 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurजैन समाज ने अनूप मण्डल की असमाजिक गतिविधियों पर डीएम को सौपा...

जैन समाज ने अनूप मण्डल की असमाजिक गतिविधियों पर डीएम को सौपा ज्ञापन

 

Jain society submitted memorandum to DM on anti-social activities of Anoop Mandal

अवधनामा संवाददाता

घरों में रहकर किया सांकेतिक अनशनजताया विरोध

ललितपुर (Lalitpur)। जैन पंचायत ललितपुर समेत सामाजिक संगठनों ने आज राजस्थान के अनूप मण्डल नामक संस्था द्वारा जैन समाज, सनातन संकृति पर निरंतर अभद्र टिप्पणियों को लेकर कलेक्टेट परिसर में एक ज्ञापन जिलाधिकारी अवन्नि दिनेश कुमार के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को सौपा। आज जैन धर्मालुओं ने अनूप मण्डल के सदस्यों द्वारा जैन धर्म के विरूद्ध किए जा रहे दुष्प्रचार व असमाजिक गतिविधियों की सीवीआई जांच की मांग को लेकर अपने घरों में सांकेतिक उपवास रखा और देश व्यापी विरोध का समर्थन किया।

क्षेत्रपाल मंदिर में ज्ञापन के पूर्व धर्मालुओं को सम्बोधित करते हुए जैन पंचायत के अध्यक्ष अनिल जैन अंचल ने कहा कि अनूप मण्डल ने राजस्थान गुजरात हरियाणा महाराष्ट कर्नाटक  और उत्तरप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में अशिक्षित गरीब एवं पिछडी जाति के लेागों में जैन धर्म एवं जैन साधू साध्वियों के खिलाफ दुष्प्रचार कर जहर घोलने का काम कर रहा है। अनूप मण्डल के लेाग असभ्य भाशा का इस्तेमाल कर गांवों में घूमकर लोगों को जैन धर्म के विरूद्ध उकसाने का कार्य कर रहे हैं। महामंत्री डा0 अक्षय टडैया ने कहा जैन धर्म के सभी पंथ सम्प्रदाय की राष्टीय संस्थााओं के आव्हान पर अनूप मण्डल की सामाजिक गतिविधियों पर अंकुश के लिए एकजुट हैं। जैन मिलन के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेन्द्र जैन एवं क्षेत्रीय मंत्री विजय जैन कहा अनूप मंण्डल ने कई स्थानों पर जैन लीोगों के खिलाफ हिंसा भडकाने में मुख्य भूमिका निभाई विगत 30-40 सालों में राजस्थान में इस संगठनके वि अनेकमामले दर्ज हो चुके हैं जिनके विरूद्ध कार्रवाई न होने के कारण अपून मण्डल ने अपने संगठन का विस्तार देश के कई राज्यों में कर लिया है। मीडिया प्रभारी अक्षय अलया का कहना है कि अनूप मण्डल द्वाारा संचालित बेबसाइट सोशल मीडिया खाते टवीटर फेसबुक व्हाटशप यूटयूब व किबता जगत हित कारणी को प्रतिबंधित किया जाए।

जैन पंचायत द्वारा दिए गए ज्ञापन में मंदिर प्रबंधक राजेन्द्र जैन थनवारा, धार्मिक आयोजन संयोजक मनोज जैन बबीना, मुकेश सराफ, संजीव जैन ममता स्पोर्ट, जिनेन्द्रजैन, राजीव जेन, अखिलेश गदयाना, अमित जैन, पवन जैन शिवाजी, सनत जैन खजुरिया, पत्रकार विजय जैन कल्लू, अन्तिम कुमार जैन, अजित भारती, राहुलजैन आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे जवकि भारतीय जैन मिलन के ज्ञापन में प्रमोद जैन पाय, दीपक सिंघई, अजय बरया, अजय अलया मनोजजैन, राकेश बरया, विमल जैन डुगरसा, किरण सतभैया, रश्मि जैन, योगिता जैन आदि उपस्थित रहे।

आज प्रातःकाल से ही देश के सभी प्रमुख जैन संगठनों के आव्हान पर अनूप मण्डल के विरोध में दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी, भारतीय जैन मिलन, दिगम्बर जैन महासमिति, दिगम्बर जैन महासभा, दिगम्बर जैन परिषद स्याद्वाद शिक्षण परिषद,अखिल भारतीय जैन बैकर्स फोरम, नवयुवक मण्डल महिला मण्डल, विराग युवा मंच, भारतीय जैन संगठना, जैन युवा अहिंसा मंच के सैकडों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक उपवास रखकर जूमएप एवं विभिन्न चैनलों के माध्यम से अपना विरोध जताया। इस दौरान राष्टसंत आचार्य देवनंदी महराज, आचार्य श्री प्रणाम सागर महाराज,आचार्य विमल सूरी महाराज समेत अनेक संतों के अतिरिक्त प्रख्यात जैन संतों के आशीर्वचनों ने श्रावकों को उत्साहित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular